राजस्थान : कोरोना से 24 घंटे में 164 लोगों की मौत, 18231 नए पॉजिटिव
जयपुर. राजस्थान में कोरोना जमकर तांडव मचा रहा है। हर दिन घर-परिवार की खुशियां उजाड़ रही है। लोग अपनों को खो रहे, हर तरफ मातम पसर रहा। सरकार पूरी ताकत से कोरोना का मुकाबला कर रही फिर भी संक्रमण बेलगाम होता जा रहा। न संक्रमित दर घट रही और न ही मौतों का सिलसिला थम रहा। महामारी की जकड़ में प्रदेश इस कदर जकड़ा कि सांसों का भी दम घुटने लगा। शुक्रवार को राज्य में कोरोना से 164 लोगों की मौत हो गई। इनमें सर्वाधिक मौतें 48 राजधानी जयपुर में हुई। जबकि, 18231 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इसकी तुलना में 16930 लोगों की रिकवरी हुई है। साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 199147 हो चुकी है।
Read More : सरकारी डॉक्टर करा रहा था रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, 60 हजार का इंजेक्शन बेचते गिरोह दबोचा
कहां कितने पॉजिटिव मिले
कोरोना के जयपुर में 4902, जोधपुर में 2602, उदयपुर में 1002, श्रीगंगानगर में 835, अलवर में 805, भीलवाड़ा में 778, बीकानेर में 621, चूरू में 611, चित्तौडगढ़़ में 511, कोटा में 503, सीकर में 491, अजमेर में 450, बाड़मेर में 411, राजसमंद में 405, झालावाड़ में 289, डूंगरपुर में 234, बारां में 221, जैसलमेर में 211, पाली में 208, सिरोही में 203, दौसा में 202, सवाईमाधोपुर में 202, प्रतापगढ़ में 201, हनुमानगढ़ में 201, झुंझुनूं में 156, करौली में 145, भरतपुर में 131, बूंदी में 128, जालौर में 123, बांसवाड़ा में 121, नागौर में 121, धौलपुर में 105, टोंक में 102 नए मरीज मिले हैं।
Read More : कोटा पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, 2 दिन में कोचिंग सिटी को मिली 43 मीट्रिक टन ऑक्सीजन
इन जिलों में मौत बनकर टूट रहा कोरोना
कोरोना से प्रदेश में सर्वाधिक 48 मौतें जयपुर में हुई है। वहीं, जोधपुर में 20, उदयपुर में 18, कोटा में 9, बीकानेर में 8, अजमेर में 7, अलवर में 7, पाली में 7, सीकर में 6, राजसमंद में 5, भीलवाड़ा में 4, भरतपुर में 3, नागौर में 3, बांसवाड़ा में 2, बाड़मेर में 2, चित्तौडगढ़़ में 2, श्रीगंगानगर में 2, करौली में 2, सिरोही में 2, टोंक में 2, जैसलमेर, झालावाड़, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ में 1-1 मरीजों की मौत हुई है।