राजस्थान में कोरोना विस्फोट, बुधवार को मिले 669 कोरोना पॉजिटिव
राजधानी जयपुर, जोधपुर और कोटा में सामने आए सबसे ज्यादा मामले
जयपुर. राजस्थान में कोरोना ( COVID-19 ) फिर से कहर बरपा रहा है। सूबे में संक्रमण इतनी तेजी से पैर पसार रहा है कि हर रोज पॉजिटिव लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। बुधवार को राजस्थान में कोरोना के 669 नए मामले (coronavirus positive Case ) सामने आए हैं। वहीं एक 1 मरीज की मौत हो गई।
Read More : हत्या: दिन दहाड़े शराब कारोबारी को गोलियों से भूना, मौके पर ही तोड़ा दम
राजधानी जयपुर के हालात सबसे खराब
राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। बुधवार को 106 पॉजिटिव केस मिले। जबकि जोधपुर में 90 और कोटा में 88 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। हालांकि तेजी से आई कोरोना की दूसरी लहर के बीच चार जिलों में राहत की खबर है। धोलपुर, जैसलमेर, झुंझुनू व करौली में सिर्फ 1-1 पॉजिटिव केस ही मिला हैं। जबकि अजमेर से 65, अलवर से 3, बांसवाड़ा से 15, बारां से 5, भीलवाड़ा से 27, बीकानेर से12, बूंदी से 10, डूंगरपुर से 22, चितौडगढ़़ से 37, गंगानगर से 4, हनुमानगढ़ से 6, जालोर से 3, झालावाड़ से 14, कोटा से 88, नागौर से 9, पाली से 10, प्रतापगढ़ से 7, राजसमंद से 31, सवाईमाधोपुर से 4, सीकर से 11, सिरोही से 33, टोंक से 2 और उदयपुर में 51 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
Read More : Kota : ट्रैक्टरों से भरा ट्रेलर पुलिया से 100 फीट नीचे नाले में गिरा
राजस्थान में 3 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस
राजस्थान राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बुधवार तक 67,26,815 सैंपल लिए गए। जिसमें से अब तक पॉजिटिव की संख्या 3,27,175 पहुंच चुकी है। चिंता की बात यह है कि पूरे प्रदेश में फिलहाल 4,672 एक्टिव केस हैं।