कोरोना कहर : राजस्थान में 6 बजे बंद होंगी दुकानें, 7 बजे से रहेगा कर्फ्यू, डेली अपडाउन पर लगी रोक
जयपुर. कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय में और कटौती कर दी है। अब 30 अप्रेल तक प्रदेश के 9 शहरी क्षेत्रों में रात 8 से सुबह 6 बजे तक तथा उदयपुर में शाम 6 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही कड़ाई से नाइट कफ्र्यू की पालना करवाने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने सभी जिलों में कंटेनमेंट जोन चिहिंत कर जीरो मोबिलिटी सुनिश्चित करने का निर्णय किया है। वहीं, शहरी इलाकों से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में 9वीं कक्षा तक के स्कूलों में नियमित कक्षाओं का संचालन बंद रखने के निर्देश भी जारी किए हैं। सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया है।
Read More : कोटा की सभी सीमाएं सील, चेकपोस्टों पर शिक्षकों को किया तैनात
प्रमुख सचिव (गृह) अभय कुमार ने बताया कि अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं आबूरोड की नगरीय सीमा में रात 8 से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा। इसके लिए बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान रात 7 बजे से बंद कर दिए जाएंगे। उदयपुर में बाजार एवं प्रतिष्ठान शाम 5 बजे से ही बंद होंगे। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, प्रमुख सचिव वित्त अखिल अरोरा, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया, आयुक्त परिवहन महेन्द्र सोनी, आयुक्त सूचना प्रौद्योगिकी वीरेन्द्र सिंह, निदेशक स्थानीय निकाय दीपक नंदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Read More : कोरोना का महाविस्फोट : राजस्थान में 12 की मौत, कोटा में मिले 439 नए पॉजिटिव
डेली अपडाउन पर लगी रोक
बारां. जिले में शुक्रवार को 72 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जिला प्रशासन ने करोना रोकथाम को लेकर विशेष कदम उठाए हैं। एडीएम मोहम्मद अबू बक्र ने आदेश जारी कर कोटा-झालावाड़ से प्रतिदिन बारां आने-जाने वाले कर्मचारियों के अपडाउन पर रोक लगा दी है। एडीएम ने आदेश में कहा कि बारां जिले में कोटा-झालावाड़ से प्रतिदिन अप-डाउन करने वाले जिलास्तरीय अधिकारियों व अन्य राजकीय कर्मचारियों की वजह से जिले में संक्रमण फैलने का खतरा है। इसलिए सभी कार्यालयाध्यक्ष एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बारां जिले से बाहर कोटा-झालावाड़ अथवा अन्य किसी जिले से प्रतिदिन अप-डाउन करने वाले कर्मचारियों को पाबंद किया जाए कि वे अपडाउन बंद करें। इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले कार्मिकों, अधिकारियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Read More : मरने नहीं देंगे तुम्हें : चंबल में कूद रहे लोग, पुलिस दांव पर लगा रही अपनी जान
कोटा में जागरूकता रथ किया रवाना
कोटा. कोरोना रोकथाम व टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने जागरूकता रथ रवाना किया।
सूचना जनसम्पर्क विभाग की ओर से तैयार किए गए रथों को जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर कलक्ट्रेट से रवाना किया। कलक्टर ने कहा कि कोरोना गया नहीं है, बल्कि दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। ऐसे में हमें सतर्क रहकर सरकार की गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन करना होगा। जागरूता रथ शहर में जगह-जगह घूमकर लोगों को जागरूक करेंगे। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे कारगर है। इसके लिए लोग नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर टीका लगवाए। उपनिदेशक जनसम्पर्क हरिओम सिंह गुर्जर ने बताया कि जागरूकता रथों के माध्यम से थानेवार रूट चार्ट बनाकर प्लान तैयार किया गया है।