Covid-19 : राजस्थान में UK स्ट्रेन का कहर, 24 घंटे में 164 लोगों की मौत, 16,384 पॉजिटिव

जयपुर. राजस्थान में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। संक्रमण दर की रफ्तार थमी हुई है लेकिन मौतों का आंकड़ा अब भी भयावह बना हुआ है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को प्रदेश में कोरोना से 164 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 16,384 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, 12,840 मरीज ठीक हुए हैं। एक्टिव केसों की बात करें तो यह आंकड़ा 2,09,110 पर पहुंच गया है।

Read More : जामनगर से 36 घंटे में कोटा पहुंची 28 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

कहां कितने पॉजिटिव
अजमेर में 488, अलवर में 1214, बांसवाड़ा में 123, बारां में 211, बाड़मेर में 536, भरतपुर में 677, भीलवाड़ा में 311, बीकानेर में 505, बूंदी में 104, चित्तौडगढ़़ में 302, चुरू में 715, दौसा में 302, धौलपुर में 184, डूंगरपुर में 330, गंगानगर में 289, हनुमानगढ़ में 332, जयपुर में 3214, जैसलमेर में 380, जालौर में 38, झालावाड़ में 301, झुंझुनू में 550, जोधपुर में 1260, करौली में 177, कोटा में 950, नागौर में 201, पाली में 341, प्रतापगढ़ में 48, राजसंमद में 377, सवाईमाधोपुर में 202, सीकर में 475, सिरोही में 178, टोंक में 162, उदयपुर में 907 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।

Read More : राजस्थान में तबाही का खुला राज : कोरोना की दूसरी लहर क्यों है घातक, पढि़ए सनसनीखेज खुलासा

कहां कितनी मौतें
अजमेर में 6, अलवर में 3 , बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 4, भरतपुर में 4, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर 8 में , बूंदी में 1, चित्तौडगढ़़ में 2, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 1, जयपुर में 58, जैसलमेर में 1, झालावाड़ में 3, झुंझुनू में 5, जोधपुर में 18, करौली में 2, कोटा में 5, नागौर में 2, पाली में 4, राजसंमद में 5, सवाईमाधोपुर में 1, सीकर में 8, सिरोही में 1 तथा उदयपुर में 16 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

Read More : लॉकडाउन में मृत्युभोज : 500 लोगों के लिए बनवाया खाना, मेजबान, हलवाई व टेंट संचालक गिरफ्तार

राजस्थान में पहुंचा यूके स्ट्रेन
राजस्थान में कोरोना के यूके स्ट्रेन की एंट्री हो चुकी है। जीनोम सिक्वेंसिंग जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। यही कारण है कि कोरोना की दूसरी लहर पहली की अपेक्षा ज्यादा घातक है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि करीब तीन दिन पहले ही रिपोर्ट आई उसमें पता चला कि राजस्थान में यूके का स्ट्रैन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!