राहत : राजस्थान में पहली बार 24 घंटे में ठीक हुए 17 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज
प्रदेश में बुधवार को मिले 16815 नए पॉजिटिव, 155 लोगों की मौत
जयपुर. कोरोना कहर के बीच बुधवार का दिन राहतभरी खबर लेकर आया है। दूसरी लहर में ऐसा पहली बार हुआ कि नए रिकवर मरीजों की संख्या नए संक्रमितों की संख्या से अधिक पहुंच गई। आज 16815 नए मामलों की तुलना में 17022 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर पहुंचे हैं। हालांकि मौत की रफ्तार अब भी बेलगाम बनी हुई है। बुधवार को 155 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 43 मौतें जयपुर में हुई है। जबकि, गुलाबी नगर में सर्वाधिक 3301 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
Read More : कोटा में लागू हुआ ऑड-ईवन फॉर्मूला, पहले दिन 36 ऑटो जब्त और 125 चालकों का कटा चालान
कहां-कितनी मौत
राजस्थान में संक्रमण दर में गिरावट जरूर दर्ज की गई है लेकिन मौतों का आंकड़ा अब भी भयावह बना हुआ है। पूरे प्रदेश में जयपुर में 43 लोगों की मौत हो गई है। इसी तरह जोधपुर में 20, उदयपुर में 19, बीकानेर में 8, पाली में 8, अलवर में 7, कोटा में 6, बाड़मेर और डूंगरपुर 5-5, अजमेर 4, भरतपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़, गंगानगर, राजसमंद, सीकर, झुंझुनूं, करौली, नागौर, चित्तोडगढ़़, दौसा, जालोर, प्रतापगढ़, सिरोही और टोंक में एक-एक मौत हुई है।
Read More : पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी बेटी, जलती चिता में कूदी, 70 % झुलसी
कहां कितने मिले संक्रमित
जयपुर 3301, उदयपुर 1452, जोधपुर 1401, अलवर 901, गंगानगर 836, कोटा 678, बीकानेर 609, हनुमानगढ़ 602, सीकर 561, चूरू 529, अजमेर 457, चित्तोडगढ़़ 467, जैसलमेर 410, भीलवाड़ा 390, सवाईमाधोपुर 345, झालावाड़ 341, बारां 324, दौसा 312, धौलपुर 302, डूंगरपुर 295, प्रतापगढ़ 258, पाली 250, बाड़मेर 245, राजसमंद 211, करौली 210, नागौर 198, झुंझुनूं 187, भरतपुर 148, बूंदी 138, बांसवाड़ा 133, टोंक 131, सिरोही 111, जालौर में 82 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।