मोदी सरकार का बड़ा फैसला: अब बाजारों में मिलेगी कोरोना वैक्सीन!
अब 1 मई से युवाओं को लगेगी वैक्सीन, गहलोत सरकार ने शुरू की तैयारी
जयपुर. कोरोना कहर के बीच राजस्थानवासियों के लिए एक राहतभरी खबर है। अच्छी खबर यह है कि गहलोत सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया है। ऐसे में युवा वैक्सीन लगवा सकते हैं। अभी तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ही टीका लगाया जा रहा था। लेकिन, केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार ने युवा वर्ग के लिए वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। मोदी सरकार के निर्णय के बाद वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां अपनी 50 प्रतिशत सप्लाई केंद्र को करेंगी। शेष 50 प्रतिशत सप्लाई राज्य सरकारों को दे सकेंगी या उसे खुले मार्केट में बेच सकेंगी। वैक्सीनेशन के लिए कोविन के जरिए रजिस्ट्रेशन पहले की तरह जरूरी रहेगा।
Read More : बेकाबू कोरोना: सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 20 लाख के पार, बीते दिन में मिले 2.59 लाख नए संक्रमित
देश में संक्रमण दर की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। हर दिन कोरोना नया रिकॉर्ड बना रहा है। वहीं, मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। देश में सोमवार को 2.59 लाख से ज्यादा लोग पॉजिटिव मिले हैं। जबकि, 1761 लोगों की महामारी से मौत हो गई। बेलगाम कोरोना की नकेल कसने के लिए केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने की मंजूरी दी है। ऐसे में राज्य सरकार ने टीके की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित हो, इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।
Read More : 20 अप्रैल: दिन जब बोया गया आजादी की पहली लड़ाई का बीज
अब युवाओं को लगाए जाएंगे टीके
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। अब हमें टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देश के सभी राज्यों में टीका वितरण के लिए पारदर्शी रणनीति की उम्मीद करते हैं।
Read More : कोरोना ‘काल’ : राजस्थान में 24 घंटे में 53 और कोटा में 6 मौतें, एक ही दिन में मिले 1307 पॉजिटिव