राजस्थान में कमजोर पड़ा कोरोना : 8398 नए पॉजिटिव मिले, जबकि 3 गुना ज्यादा ठीक हुए मरीज
जयपुर. राजस्थान में लॉकडाउन का असर दिख रहा है। राज्य सरकार की सख्ती से कोरोना संक्रमण की चेन टूटती नजर आ रही है। लेकिन मौत का आंकड़ा चिंताजनक बना हुआ है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को राज्य में 8398 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि सोमवार को यही संख्या 11597 थी। वहीं सोमवार को एक्टिव केस 176363 थे, जो घटकर मंगलवार को 159455 रह गए। साथ ही रिवकरी रेट में भी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में राजस्थान में 25160 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। हालांकि अब भी मौत बेलगाम बनी हुई है। मंगलवार को प्रदेश में 146 लोगों की मौत हो गई।
Read More : Tauktae Cyclone : राजस्थान के 5 जिलों में झमाझम बारिश, 2 जिलों में घर से बाहर न निकलने की हिदायत
राजस्थान में सर्वाधिक मौतें जयपुर में
संक्रमण दर में भले ही कमी दर्ज की जा रही है लेकिन मौतों का आंकड़ा डराने वाला है। राजस्थान में सर्वाधिक 35 मौत राजधानी जयपुर में हुई है। जबकि, 12 मौतों के साथ जोधपुर दूसरे नम्बर पर है। इन सबके बीच राहतभरी खबर यह है कि अब प्रदेश में 15 जिले ऐसे हैं, जहां नए मरीजों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई है। जयपुर को छोड़कर सभी जिलों में एक हजार से कम नए मरीज मिले हैं। जबकि अलवर, जोधपुर, उदयपुर में यह आंकड़ा एक हजार से ज्यादा है।
Read More : Tauktae Cyclone : झालावाड़ में तूफान, झमाझम बारिश संग गिरे ओले, पेड़ टूटे-बिजली के खंभे गिरे
कहां कितने मिले पॉजिटिव
कोरोना के जयपुर में 2676, जोधपुर में 620, उदयपुर 550, अलवर में 401, सीकर 397, कोटा 367, भरतपुर 359, जैसलमेर 302, दौसा 250, अजमेर में 203, राजसमंद 201, बाड़मेर 201, पाली 189, बीकानेर 156, झुंझुनूं 145, नागौर 145, श्रीगंगानगर 105, डूंगरपुर 103, चूरू 99, टोंक 98, चित्तौडगढ़़ 96, सिरोही 90, सवाईमाधोपुर 87, झालावाड़ 86, बूंदी 84, भीलवाड़ा 69, बारां 75, धौलपुर 57, करौली 55, हनुमानगढ़ 45, प्रतापगढ़ 45, बांसवाड़ा 40, जालौर में 2 नए मरीज मिले हैं।
Read More : श्रीजी हॉस्पिटल में 2 कोविड मरीजों को लगाए नकली रेमडेसिवीर, एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक
नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला
जयपुर में 35, जोधपुर में 12, बीकानेर में 11, उदयपुर में 11, कोटा में 8, सीकर में 7, पाली में 6, राजसमंद में 5, अजमेर में 5, अलवर में 5, श्रीगंगानगर में 5, झालावाड़ में 5, बाड़मेर में 4, भरतपुर में 3, प्रतापगढ़ में 3, जैसलमेर में 3, भीलवाड़ा में 2, बांसवाड़ा में 2, चित्तौडगढ़ में 2, धौलपुर में 2, झुंझुनूं में 2, करौली में 2, नागौर में 2, सिरोही में 2, दौसा और टोंक में एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।