राजस्थान : 24 घंटे में कोरोना निगल गया 154 लोगों की जिंदगी, राजधानी में सर्वाधिक मौतों से हाहाकार
प्रदेश में 17296 पॉजिटिव, कोटा में 6 मौतों के साथ 557 संक्रमित
जयपुर. राजस्थान में कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। संक्रमण दर के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। सोमवार को प्रदेश में 154 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 24 घंटे में 17296 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जयपुर जिले में 3585 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, 11949 मरीज रिकवर हुए हैं।
Read More : घर के अंदर मिली शिक्षिका की खून से सनी लाश, इलाके में मची सनसनी
राजस्थान में सर्वाधिक मौतें जयपुर में
राजस्थान में सर्वाधिक 40 लोगों की मौत जयपुर में हुई है। जबकि, मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में 37 लोगों का दम टूट गया। इसी तरह उदयपुर में 11, सीकर 9, अजमेर 7, कोटा और बाड़मेर 6-6, अलवर और पाली 5-5, भीलवाड़ा 4, बीकानेर, भरतपुर और झालावाड़ 3-3, डूंगरपुर, करौली और नागौर में 2-2 सहित बांसवाड़ा, बारां, चित्तौडगढ़़़, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, सवाइमाधोपुर और सिरोही में 1-1 मौत दर्ज हुई है।
Read More : कोटा में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन अंडरपास में मिट्टी का टीला ढहा, 1 मजदूर की मौत, 3 घायल
कहां कितने पॉजिटिव मिले
जयपुर 3585, जोधपुर 2130, पाली 883, उदयपुर 852, चित्तौडगढ़़ 841, चूरू 775, अलवर 750, बीकानेर 684, कोटा 557, भीलवाड़ा 560, झालावाड़ 549, सीकर 538, अजमेर 499, हनुमानगढ़ 473, बांसवाड़ा 315, राजसमंद 291, डूंगरपुर 290, दौसा 289, बारां 231, प्रतापगढ़ 224, सिरोही 202, सवाईमाधोपुर 201, जालोर 190, नागौर 178, जैसलमेर 176, बूंदी 167, बाड़मेर 161, भरतपुर 147, करौली 138, धौलपुर 137, टोंक 174, झुंझुनूं 99, गंगानगर में 10 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं।