राजस्थान में कोहराम : कोरोना से 24 घंटे में 161 मरीजों की मौत, 17,532 नए पॉजिटिव

जयपुर. राजस्थान में कोरोना कोहराम मचा रहा है। संक्रमण दर की रफ्तार के साथ मौतों का आंकड़ा खौफनाक होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 161 मरीजों की मौत हो गई। जबकि, 17,532 नए मरीज मिले हैं। वहीं, राज्य में एक्टिव केस की बात करें तो यह आंकड़ा 1,98,010 पर पहुंच गया है। इधर, लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भाजपा राज्य में सम्पूर्ण लॉकडाउन की मांग कर रही है। भाजपा के प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि कोरोना की चेन तोडऩे के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाया जाना बेहद जरूरी है। लॉकडाउन लगता है तो हम कोरोना को मात दे सकते हैं।
Read More : सांसों का कोटा फुल : जामनगर से चली ऑक्सीजन ट्रेन, 28 मिट्रिक टन ऑक्सीजन से भरा टैंकर भी पहुंचा
कहां-कितने पॉजिटिव मिले
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 503, अलवर में 910, बांसवाड़ा में 150, बारां में 278, बाड़मेर में 505, भरतपुर में 149, भीलवाड़ा में 487, बीकानेर में 901, बूंदी में 132, चित्तौडगढ़़ में 550, चूरू में 509, दौसा में 401, धौलपुर में 109, डूंगरपुर में 313, गंगानगर में 217, हनुमानगढ़ में 401, जयपुर में 3440, जैसलमेर में 403, जालौर में 130, झालावाड़ में 251 नए पॉजिटिव मिले। वहीं, झुंझुनू में 304, जोधपुर में 2301, करौली में 99, कोटा में 693, नागौर में 172, पाली में 410, प्रतापगढ़ में 105, राजसमंद में 201, सवाईमाधोपुर में 310, सीकर में 713, सिरोही में 311, टोंक में 142, उदयपुर में 932 लोग पॉजिटिव मिले।
Read More : जिसे भगवान माना उसी ने लूट ली अस्मत, पीडि़ताओं ने तपस्वी बाबा के खिलाफ दी शिकायत
राजस्थान में सर्वाधिक 46 मौत जयुपर में
राजस्थान में कोरोना से सर्वाधिक 46 मौतें राजधानी जयपुर में दर्ज की गई। जबकि, दूसरे नम्बर पर 27 मौतों के साथ जोधपुर जिला है। वहीं, अजमेर में 7, अलवर में 4, बांसवाड़ा में 2, बारां में 1, बाड़मेर में 5, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 5, बीकानेर में 9, चित्तौडगढ़़ में 2, चुरू में 1, डूंगरपुर में 2, गंगानगर में 3, जालौर में 1, झालावाड़ में 2, झुंझुनू में 3, जोधपुर में 27, करौली में 1, कोटा में 4, नागपुर में 2, पाली में 5 और राजसंमद में 2, सवाईमाधोपुर में 1, सीकर में 8, सीरोही में 1, टोंक में 1, उदयपुर में 13 लोगों की मौत हो गई है।