Kota : ट्रैक्टरों से भरा ट्रेलर पुलिया से 100 फीट नीचे नाले में गिरा
कोटा. जिले के सुकेत कस्बे में बुधवार अल सुबह बड़ा हादसा हो गया। जबलपुर से ट्रैक्टर लेकर भोपाल जा रहा ट्रेलर कस्बे के बाहर सर की पुलिया से करीब 100 फीट नीचे नाले में जा गिरा। गनीमत रही कि ट्रैक्टरों के साथ ट्रेलर का आधा हिस्सा ही पुलिया से नीचे गिरा। जिससे ट्रेलर के केबिन में बैठे चालक व परिचालक बच गए। बताया जा रहा है कि पुलिया पर आगे घुमाव है। जहां वाहन को मोड़ते समय ट्रेलर के केबिन को पिछले हिस्से से जोडऩे के लिए लगी प्लेट के बोल्ट खुल गए। इससे ट्रेलर का पिछला हिस्सा केबिन से अलग होकर पुलिया से नीचे जा गिरा।
Read More : हत्या: दिन दहाड़े शराब कारोबारी को गोलियों से भूना, मौके पर ही तोड़ा दम
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और ट्रेलर को साइड में करवाकर यातायात सुचारू करवाया। वहीं, भोपाल स्थित ट्रैक्टर कम्पनी को फोन कर घटना की जानकारी दी। हालांकि शाम 4 बजे तक कम्पनी के प्रतिनिधि सुकेत नहीं पहुंचे। नाले में अभी तक सभी 10 ट्रैक्टर पड़े हुए हैं।
Read More : ठग्स ऑफ बैंक : 14 बैंकों के 86 खातों से पार किए 25 लाख, 3 गिरफ्तार
कांस्टेबल मुकेश गुर्जर ने बताया कि जानकारी मिली है कि मंगलवार रात एक ट्रेलर जबलपुर से भोपाल की एक कंपनी के 10 ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। ट्रेलर चालक को नींद की झपकी लगी या घुमाव के दौरान ट्रेलर का पिछवाड़ा ट्रैक्टर सहित पुलिया से नीचे नाले में जा गिरा। जबकि, ट्रेलर का केबिन पुलिया के ऊपर ही रह गया, जिससे चालक व परिचालक सुरक्षित बच गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।