अपहरण कर मारपीट का वीडियो वायरल: युवक को जंगल में ले जाकर बंधक बनाकर मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
TISMedia@कोटा. शहर में बढ़ती वारदातों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। हाल ही में विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर ले जाने, उसके साथ मारपीट करने और वीडियो बना कर वायरल करने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्त में लिया है।
पीड़ित आशाराम गुर्जर (23) मूल रूप से देवली दूनी टोंक का निवासी है। जो फिलहाल आईएल के सामने सुवालका एंड सुवालका बिल्डिंग में एक फ्लैट में अपने दोस्त प्रदीप के साथ रह रहा है। गुर्जर ने रविवार को विज्ञान नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले में जांच-पड़ताल के बाद तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर 3 आरोपियों को पकड़ा है। जिसमें कैथून थाना क्षेत्र ग्राम नगपुरा निवासी रमेश तंवर (36), विजय सिंह (48) और महावीर नगर द्वितीय निवासी पंकज गोचर (23) को गिरफ्तार किया है। फिलहाल एक आरोपी लक्की फरार है। पूछताछ में पता चला कि रमेश और लक्की ने मिलकर ही वारदात की प्लानिंग की थी। बता दें कि विजय के खिलाफ 1 और रमेश के खिलाफ 3 आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस की जांच जारी है।
READ MORE: युवक का अपहरण कर मारपीट: जंगल में ले जाकर 5 लाख की मांगी फिरौती, मारपीट की वीडियो हुई वायरल
ये था मामला
बता दें कि आशाराम गुर्जर ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने छत्तीसगढ़ में माइंस पर काम के लिए आरोपियों से डंपर किराए पर लिया था। जिसका 3 लाख रुपए में एग्रीमेंट हुआ था। डंपर खराब देने पर उसने आरोपियों से वापस लेने की बात कही थी। शनिवार को वह रोड नंबर 1 पर चाय पी रहा था, तब ही पंकज, रमेश और लक्की गुर्जर बाइक पर सवार होकर आए और जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर उसे ले गए। बदमाशों ने गुर्जर के साथ डाढ़ देवी के जंगलों में ले जाकर मारपीट की फिर दोस्त प्रदीप को फोन करके 5 लाख रुपए फिरौती की डिमांड की। जब पैसे नहीं पहुंचे तो करीब 3 घंटे तक उससे मारपीट की। फिर कागज पर शिकायत नहीं करने और 5 दिन में 5 लाख रुपए देने की बात लिखवाई। रात 8 बजे उसे घायल अवस्था में छोड़ा।