लोकसभा अध्यक्ष ने दी कोविड मरीजों को राहत, कोटा पहुंची रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप
970 इंजेक्शन कोटा पहुंचे, कोविड मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद
कोटा. जिले में कोरोना कहर के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोविड मरीजों को बड़ी राहत दी है। बिरला के प्रयासों से कोरोना मरीजों के इलाज में काम आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप मंगलवार को कोटा पहुंच गई है। उन्होंने देश के मुख्य ड्रग कंट्रोलर को फोन कर कोटा-बूंदी क्षेत्र में 1000 इंजेक्शन तुरंत भेजने के निर्देश दिए थे। इसके बाद 970 इंजेक्शन कोटा पहुंच गए हैं। इंजेक्शन की उपलब्धता से मरीजों की जान बचाई जा सकेगी।
Read More : राजस्थान में कोरोना की डरावनी तस्वीर : 24 घंटे में 28 और कोटा में 4 लोगों की मौत
गौरतलब है कि गत शनिवार को लोकसभा स्पीकर कोरोना हालातों की जानकारी लेने न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे थे। जहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर हालातों की जानकारी ली थी। इस दौरान चिकित्साधिकारियों ने बिरला को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से अवगत कराया था। इसके बाद उन्होंने मुख्य ड्रग कंट्रोलर को फोन कर तुरंत इंजेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को फोन कर राजस्थान को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करवाने को भी कहा था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कोटा को जल्द ही पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।
Read More : शादी के बहाने नाबालिग को बेचा, बंधक बनाकर पति, देवर और ननदोई ने किया बलात्कार
अस्पताल में बेड्स बढ़ाने के दिए थे निर्देश
स्पीकर बिरला ने मरीजों की बढ़ती संख्या देखते हुए अधिकारियों को अस्पताल में अतिरिक्त बेड्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि पिछले अनुभव को देखते हुए मरीजों के ऑक्सीजन आपूर्ति तंत्र को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी इंतजाम किए जाएं। साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को सुपर स्पेशियेलिटी विंग के दूसरे फ्लोर पर ऑक्सीजन पाइपलाइन का कार्य जल्द पूरा करवाने के निर्देश भी दिए थे। ताकि, उसका उपयोग भी कोविड मरीजों के उपचार में हो सके।
Read More : छेड़छाड़, मारपीट फिर जबरन शादी की कोशिश, आखिर पड़ौसी के खौफ से कैसे बची ‘वो’