24 घंटे में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, 8 ताले तोड़कर जब घर में नहीं मिला कीमती सामान तो शर्ट, पेंट, गिलास ही ले गए

TISMedia@कोटा. शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। शहर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने तलवंडी स्थित एक मकान से चोरी की वारदात में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख रुपए कीमत का माल भी बरामद किया है। तीनों शातिर अपराधी चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। बताया जा रहा है कि 12 जून को तलवंडी स्थित मकान में इन्होंने ही 8 ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। शहर के कई थानों में इनके खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज है। पूछताछ में चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद बताई जा रही है।
8 ताले तोड़कर की चोरी
पीड़ीत तलवंडी निवासी कृष्णानंद गौतम (70) ने रविवार को जवाहर नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि शनिवार रात अज्ञात चोर 8 ताले तोड़कर मकान के अंदर से कीपैड मोबाइल, एक कैमरा, आर्मी मेमेंटो कटार, चाकू, एक जींस पेंट, एक टी-शर्ट, हाथ घड़ी, पीतल का बड़ा चरा, रस्सी सेट, 1 जोड़ी जूते, एक नई शर्ट, गंगा पली, पीतल की परात, लोटा, केटली, गिलास, सहित अन्य सामान चुराकर ले गए।
READ MORE: #IndiaFightCovid: देश में बीते दिन 60,471 नए पॉजिटिव मिले, 1.17 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात
जवाहर नगर थाना पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की। पुलिस ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे से छान-बीन की और मुखबिर की सूचना पर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने चोरी व अन्य मामलो के पुराने चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ शुरू की। जिसके आधार पर आरोपी कमल (25), राजेंद्र मीणा (50) विज्ञाननगर निवासी और राजू (28) निवासी अनन्तपुरा को गिरफ्तार किया। जानकारी के लिए बता दें कि कमल के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 11, राजू के खिलाफ 6 और राजेंद्र के खिलाफ 3 मामले दर्ज है।