रिश्तों का कत्ल: जवान बेटे की हत्या और लाश ठिकाने लगाने में प्रेमी का दिया साथ, मां और भाई गिरफ्तार
कोटा. जिले के अयानी गांव में हुए आकाश हत्याकांड में पुलिस ने मां व बेटे को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि मां भूली बाई तथा भाई विकास मीणा ने आरोपी अमृतलाल तथा सतेन्द्र मीणा के साथ मिलकर बेटे की हत्या में सहयोग किया था। अब तक इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
Read More: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: अवैध संबंध में रोड़ा बना तो कुल्हाड़े से काट डाला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 16 नवम्बर को ढीबरी कालीसिंध नदी में बोरे में युवक का शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त अयानी निवासी आकाश मीणा के रूप में हुई, जो गत 9 नवम्बर से लापता था। ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसमें मृतक की मां और अमृतलाल मीणा के अवैध संबंधों के बारे में जानकारी मिली। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अमृतलाल का मृतक के घर आना जाना था। जिस कारण आकाश का अपनी मां भूली बाई से झगड़ा हुआ था। वारदात के दिन भी मृतक का मां और आरोपी से कहासुनी हुई थी। इस पर आरोपी ने अपने साथी सत्येंद्र के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी।
Read More: पति ने 2 लाख में किया था पत्नी की मौत का सौदा, पढि़ए, नीलिमा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा
मृतक के चचेरे भाई शोभागमल मीणा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 9 नवम्बर की रात आकाश के घर पर उसकी मां तथा भाई के सामने ही आरोपी अमृतलाल तथा सतेन्द्र ने धारदार हथियारों से उसकी हत्या ( Murder Case ) की। बाद में चारों आरोपी शव को घसीटते हुए मकान के अंदर ले गए। देर रात सबूत मिटाने की नियत से उसके शव को कट्टे में बांध कालीसिंध नदी में फेंक आए। घटना के दूसरे दिन पुलिस ने मृतक की मां से पूछताछ की तो उसने गुमराह करते हुए मृतक पर मारपीट तथा 25 हजार रुपए चोरी का आरोप लगाया। पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर रिमांड अवधि पर चल रहे आरोपी अमृतलाल मीणा व सतेन्द्र मीणा की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक धारिया तथा लकड़ी बरामद की है। हत्या के बाद शव को नदी में फेंकने के लिए प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है।