आपसी रंजिश में गोली मारकर की थी हत्या, कोटा पुलिस ने 24 घंटे में दो हत्यारोपियों को धर दबोचा
TISMedia@Kota विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार गोली मारकर युवक की हत्या करने के मामले में कोटा पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। विज्ञान नगर पुलिस ने 24 घंटे में हत्या के मुख्य आरोपी रोहित डामोरया (20) निवासी इंद्रा कॉलोनी व पीयूष (21) निवासी झाड़ू बस्ती, विज्ञान नगर को बारां जिले से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि दोनों के ऊपर हत्या के मामले दर्ज है। वारदात में शामिल अन्य आरोपी फरार है। मृतक जितेंद्र नरवाला (28) झाड़ू बस्ती विज्ञाननगर में रहता था। और नगर निगम में सफाईकर्मी था। आपसी रंजिश में बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी मृतक जितेंद्र नरवाला के बड़े भाई जगदीश ने रिपोर्ट में बताया था कि वो छोटे भाई जितेंद्र व परिवार के सदस्यों के साथ गुरुवार शाम को घर के बाहर बैठा था। उसी दौरान व 5 बाइक पर सवार होकर 8-10 बदमाश आए। एक बाइक पर मोनू,बंटी, पीयूष तीनों भाई थे।
Read More: कोटा में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
पीयूष ने बंदूक से गोली चलाई जो जीतू के सीने में लगी। जितेंद्र नीचे गिर गया। दूसरी बाइक पर आए पृथ्वीराज काट्या, रोहित गुटिया, सोनू ने जितेंद्र के सिर पर पाइप की मारी। तीसरी बाइक पर आए छोटू, पृथ्वीराज बुरट, सूरज चड्डा ने जितेंद्र के पैरों पर पाइप की मारी। चौथी बाइक पर आए, दीपक तरकडा व बुल्ली ने जितेंद्र की पीठ पर सरिए से वार किया। पांचवी बाइक पर ओयफ व शाहरुख आए जिन्होंने जीतू पर डंडे से हमला किया।