हैंगिंग ब्रिज पर हुआ हादसा, बेकाबू बाइक ट्रेक्टर से टकराई, एक की मौत दो घायल
- एक ही बाइक पर सवार थे तीन युवक, इतनी तेज थी बाइक कि सामने ट्रेक्टर आने के बाद भी नहीं लगा सके ब्रेक
- टोल कर्मियों ने आनन-फानन में एंबुलेंस से भेजा अस्पताल, फिर भी नहीं बच सकी एक युवक की जान
TISMedia@Kota हैंगिग ब्रिज के टोल प्लाजा के पास रविवार को तेज रफ्तार ने एक युवक की जान निगल ली। फैक्ट्री में काम करने वाली तीनों युवक छुट्टी के दिन एक ही बाइक से घूमने निकले थे, लेकिन हैंगिंग ब्रिज टोल प्लाजा के पास उनकी बाइक बेकाबू होकर सामने चल रहे ट्रेक्टर में घुस गई। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी चला रहे युवक की ट्रेक्टर से टकराकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
Read More: आतंकी हमले की मॉक ड्रिल ने कोटा में मचाया आतंक, सनसनीखेज खबर के चक्कर में सिहरा कोटा
कोटा पुलिस के मुताबिक विमल सिंह, सुखपाल और दीपक सुमन नाम के तीन युवक एक ही बाइक पर सवार थे। तीनों एक ही फैक्ट्री में काम करते है। आज घूमने के लिए जा रहे थे। सकतपुरा टोल के पास उनकी बाइक आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में बाइक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से टूट गया। तीनों युवक बाइक से उछलकर नीचे गिर गए। विमल की मौत पर ही मौत हो गई। प्रेम नगर निवासी सुखपाल व गोबरिया बावड़ी निवासी दीपक गम्भीर घायल हो गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Read More: राजस्थान के DGP का सरकारी मेल हुआ हैक: यूपी पुलिस को भेजा आतंकी हमले का अलर्ट, मचा हड़कंप
मौके पर मौजूद हैंगिंग ब्रिज टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत चौधरी ने बताया कि हादसा टोल के पास ही हुआ। तीनों युवक खासी तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे। बाइक इतनी तेज थी कि टोल के पास पहुंचने पर उसके ब्रेक नहीं लगे और आगे चल रहे ट्रेक्टर में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक बाइक सहित कई मीटर उछल कर जमीन पर गिरे। टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारी एक्सीडेंट होते ही सभी को बचाने दौड़े। आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर उन्हें न्यू मेडिकल कॉलेज भेजा और कुन्हाड़ी थाने को सूचना दी। जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया।