मिनीट्रक-कार भिडंत: यूपी के 3 दोस्तों की राजस्थान में दर्दनाक मौत, कार कटवाकर निकलवानी पड़ी लाश

बीकानेर. उत्तर प्रदेश से राजस्थान आ रहे तीन दोस्तों की बीकानेर पहुंचते-पहुंचते रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई। घरवाले सुबह की नींद में थे, तभी घनघनाता मोबाइल की घंटी बजी , नींद टूटी तो खबर दिलदहला देने वाली थी। पैरों के नीचे से जमीन खिसका देनेे वाली थी। सहमी सी आवाज में सूचना मिली की उनके बच्चों की सड़क हादसे में अकाल मौत हो गई। यह सुन वे एकदम बेसुध हो गए। उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ की उनके चिराग बुझ गए। जिन्हें अपनी आंखों के सामने जल्दी लौट आने को कहकर विदा किया था वो अब कभी लौटकर नहीं आएंगे। घर के बाकी सदस्य कुछ समझ पाते उससे पहले ही आंगन में कोहराम मच गया। सड़क हादसे में अकाल मौत के शिकार हुए तीन दोस्तों के घर ऐसा दर्दनाक मंजर था।
Read More : यूपी से कोटा कोचिंग करने आई बेटी अपनों से बिछड़ी, 15 साल बाद मिली तो मां के छलक उठे आंसू
दरअसल बीकानेर-जयपुर रोड स्थित नौरंगदेसर गांव के पास रविवार अल सुबह कार-मिनीट्रक में आमने सामने की जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। भिडंत इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा मिनी ट्रक में घुस गया। कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, मिनी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे युवकों के शव को निकालने का प्रयास किया लेकिन शव बुरी तरह से कार में फंसे हुए थे। जिन्हें निकालने के लिए पुलिस ने क्रेन की मदद से कार के कुछ हिस्से को तुड़वाकर व कटवाकर निकलवाया। मृत तीनों दोस्त गाजियाबाद के रहने वाले थे।
Read More : खौफनाक मंजर : बेकाबू कार ने पहले ऑटो फिर बाइक सवार को रौंदा, युवक की दर्दनाक मौत
पुलिस ने बताया कि मिनी ट्रक बीकानेर से जयपुर की तरफ जा रहा था, जबकि कार बीकानेर की तरफ से आ रही थी। तभी नौरंगदेसर गांव के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने की जोरदार भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इससे कार सवार मनीष, अखलाक और देवेंद्र सिंह की की मौके पर ही मौत हो गई। यह तीनों दोस्त गाजियाबाद से किसी काम के सिलसिले में यहां आए थे। पुलिस के मुताबिक तीनों के शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजन गाजियाबाद से रवाना हो गए हैं। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिए जाएंगे। पुलिस ने अज्ञात मिनी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Read More: शादी के एक साल बाद ही विवाहिता ने मौत को लगाया गले, पिता से बोली- भूल जाओ मुझे