NDRF mock exercise गुरला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन एक्सीडेंट, कोटा में मची खलबली

TISMedia@Kota तड़के 5 बजे कोटा स्टेशन पर इमरजेन्सी हूटर दहाड़ उठा और पूरे रेल तंत्र में खलबली मच गई। सूचना मिली कि गुड़ला जंक्शन पर एक भीषण रेल हादसा हुआ है। रतलाम से जयपुर जा रही ट्रेन पटरी से उतर गई है। ट्रेन के कोच नम्बर 5-6 जनरल डिब्बा एक के ऊपर एक चढ़ गया है। करीब 40 से 50 लोग फंसे हुए है। कई लोग घायल हो गए है। तुरन्त रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी स्थानीय पुलिस-प्रशासन के लोग मौके के लिए रवाना हुए। राहत एंव बचाव कार्य शुरू किया गया। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ समेत विभिन्न एजेंसियों की भी मदद ली गई।
बाद में पता चला कि मॉक ड्रिल है
लगभग डेढ़ घंटे बाद डीआरएम ने मौके मौजूद राहत एवं बचाव दस्ते को बताया कि यह मॉक ड्रिल है। हालांकि इसकी वजह से रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ही नहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन से लेकर कोटा के आम लोगों तक में खलबली मची रही। रेस्क्यू के दौरान डिब्बों को कटर से काटा गया। डिब्बे की छत को काटकर घायल लोगों को बाहर निकाला गया। इस दौरान गैस कटर से काम करते से आग लगने की भी मॉक ड्रिल की गई। मौके पर दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मॉक ड्रिल 6 बजकर 55 मिनट पर खत्म हुई।
अब तैयार होगी रिस्पांस रिपोर्ट 
डीआरएम पंकज शर्मा ने बताया कि यह एक सतत प्रक्रिया रहती है। साल में एक बार एनडीआरएफ के साथ मिलकर एक मॉक ड्रिल करनी होती है। कैसी तैयारी है,कैसा रिस्पांस टाइम रहता है। कितनी जल्दी राहत कार्य शुरू कर पाते हैं इसकी जांच के लिए यह करता है। अलग-अलग एजेंसी के बीच में किस तरीके का समन्वय व तालमेल हो इसकी जांच की जाती है। सभी विभागों का रेस्पॉन्स टाइम नोट किया गया है। इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
https://youtu.be/rTFMvGhTx14

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!