बदमाशों ने युवक पर जानलेवा हमला कर तोड़ डाले हाथ-पैर

कोटा. शहर के कुन्हाड़ी इलाके में बुधवार को बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More: खुलासा: जयपुर रेप पीडि़ता को जिंदा जलाने के बाद खानदान को मिटाने की थी साजिश

जानकारी के अनुसार कुन्हाड़ी इलाके में बुधवार दोपहर को बदमाशों ने आरकेपुरम निवासी भरतराज पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें भरतराज के हाथ-पैरों में गंभीर चोट आई। घायल के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर मदद के लिए पहुंचे। लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने घायल भरतराज को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया। वारदात की सूचना पर प्रशिक्षु आरपीएस शंकरलाल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More: पति ने 2 लाख में किया था पत्नी की मौत का सौदा, पढि़ए, नीलिमा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा

युवक के गंभीर घायल होने के कारण अभी बयान नहीं लिए जा सके। बयान देने की स्थिति में आने पर बयान दर्ज किया जाएगा। घायल भरतराज के परिजनों का कहना है कि कुन्हाड़ी के सीतापुर इलाके में उसने एक जमीन खरीदी है। जिस पर कुछ बदमाशों का कब्जा है, इसी वजह से बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला किया है। वहीं,  एएसआई घमंडीलाल ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!