मुंबई से लेकर कोटा तक गांजे पर गिरी गाज, 24 घंटों में साढ़े पांच किलो गांजा जब्त
कोटा. शहर में रविवार को पुलिस ने एक युवक को 2 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। ( Hemp Smuggling ) वह प्लास्टिक के थैले में गांजा लेकर जा रहा था। पुलिस तस्करी नेटवर्क के बारे में आरोपी से पूछताछ में जुटी है। सीआई गंगासहाय शर्मा ने बताया कि कुन्हाड़ी क्षेत्र के थर्मल चौराहे पर पुलिस गश्त कर रही थी। तभी, बैराज की नई पुलिया की तरफ से साजीदेहड़ा निवासी आरोपी शाकिर मोहम्मद (32) पॉलीथिन का थैला लिए पैदल आ रहा था। इसी दौरान सामने पुलिस को देख घबरा गया और रास्ता बदलकर तेजी से वापस पीछे की ओर जाने लगा।
Read More: इंसानियत का दुशमन थैले में ले जा रहा था ‘वो खतरनाक सामान’, पुलिस ने दौड़कर दबोचा
संदेह होने पर पुलिस ने आरोपी को रोककर उसके हाथ में मौजूद थैले की तलाशी ली। वह थैले में कपड़े होने की बात कहता रहा। पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें 2 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और गांजा कहां से लाकर कहां सप्लाई करने जा रहा था और तस्करी से जुड़े नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।गौरतलब है कि बीते शुक्रवार रात रात कुन्हाड़ी क्षेत्र के अभेड़ा तिराहे पर पुलिस ने गश्त के दौरान छोटा तालाब बालाकुण्ड निवासी आरोपी राहुल सिंह को गिरफ्तार कर उसके थैले से 3.5 किलो गांजा जब्त किया था। उधर, मायानगरी मुंबई में भी गांजा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ टीवी कलाकार भी गांजे के साथ एनसीबी के शिंकजे में आ चुके हैं।