इंसानियत का दुशमन थैले में ले जा रहा था ‘वो खतरनाक सामान’, पुलिस ने दौड़कर दबोचा
कोटा. शहर में शुक्रवार रात पुलिस ने एक युवक को साढ़े तीन किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। वह पलास्टिक के थैले में गांजा लेकर जा रहा था। फिलहाल पुलिस तस्करी नेटवर्क के बारे में आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
Corona Impact : कोटा के कोचिंग हॉस्टल संचालक गए पानी में….
सीआई गंगासहाय शर्मा ने बताया कि देर रात कुन्हाड़ी क्षेत्र के अभेड़ा तिराहे पर पुलिस गश्त कर रही थी। तभी, छोटा तालाब बालाकुण्ड निवासी आरोपी राहुल सिंह पॉलीथिन का थैला लिए पैदल आ रहा था। इसी दौरान सामने पुलिस को देख घबरा गया और रास्ता बदलने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने आरोपी को रोककर उसके हाथ में मौजूद थैले की तलाशी ली। वह थैले में कपड़े होने की बात कहता रहा। पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें 3.5 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से गांजा कहां से लाकर कहां सप्लाई करने जा रहा था और तस्करी से जुड़े नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।
Read More: राजस्थान में कोरोना हुआ बेकाबू, कोटा में फिर लगी धारा 144, पढि़ए, कितने महीने रहेगा असर