दिवाली की रात कपड़े की दुकान में भीषण आग, लाखों का माल खाक
कोटा. शहर में दिवाली की रात एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। इससे लाखों का माल खाक हो गया। घटना से लोगों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर अग्निशमन केंद्र से दो दमकल मौके पर पहुंची और करीब 25 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया। हलांकि दुकान अग्निशमन केंद्र के नजदीक होने से दमकल समय पर पहुंच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।
Read More: दिवाली के दिन कोटा में दिनदहाड़े हत्या, चाकूओं से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट
सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि फूटा कोट के पास कपड़ों की दो दुकान है, जो एक-दूसरे से सटी हुई है। शनिवार रात एक दुकान में शोर्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं उठता देख लोगों ने दुकान मालिक को आगजनी की सूचना दी। इस पर राहगीर व दुकान मालिक तुरंत अग्निशमन केंद्र पहुंचे और घटना की जानकारी दी। इस पर तुरंत दो दमकलें मौके पर भेजी। दमकलों के पहुंचने से पहले ही लोगों ने दुकान के ताले खोल शटर खोल दिए। इससे दमकलकर्मियों को आग बुझाने में आसानी हुई और 20 से 25 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया।
Read More: पुलिस के हत्थे चढ़े अब तक के सबसे बड़े चोर, 17 लाख के मोबाइल और बाइक बरामद
लाखों का नुकसान की आशंका
दुकान मालिक के अनुसार आगजनी से वुलन कपड़े, कम्बल सहित अन्य सामान जल गए। जिससे लाखों रुपयों के नुकसान की आशंका है। फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
Read More: एएसपी बन गए खलासी, पढि़ए, भ्रष्टाचार की सनसनीखेज कहानी…
समय पर नहीं पहुंचे विद्युतकर्मी
स्थानीय लोगों के अनुसार शोर्ट सर्किट के कारण दुकान के शटर में करंट प्रभावित हो रहा था। दमकल जब पानी की बौछार कर आग बुझा रही थी तो करंट के झटके लग रहे थे। इस पर लोग विद्युत कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों से बिजली बंद करने का आग्रह किया लेकिन बिजली बंद नहीं की गई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने विद्युत कार्यालय पहुंच बिजली बंद करवाई। लोगों का आरोप है कि यदि कर्मचारी समय पर बिजली बंद कर देते तो आग बहुत पहले की बुझा ली जाती और नुकसान होने से बचा सकते थे।