टला बड़ा हादसा: हवा से तेज दौड़ी आग की लपटें, मल्टी में मची अफरा-तफरी
कोटा. राजीव गांधी नगर स्थिति स्काई लाइन मल्टीस्टोरी में शुक्रवार दोपहर को भीषण आग लग गई। जिससे बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई। लोग सीढिय़ों के रास्ते नीचे उतर कर कम्पाउंड में एकत्रित हो गए और तुरंत अग्निशमन केंद्र को सूचना दी। इसके बाद खुद अपने स्तर पर आग बुझाने में जुट गए। कोई फायर टैंकर के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा था तो कोई पानी डालकर। सूचना पर जवाहर नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने के बाद अग्निशमन केंद्र से दो दमकल मौके पर पहुंची। समय पर दमकल के नहीं आने पर लोगों ने नाराजगी जताई।
Read More : संक्रमण के भंवर में फंसे कांग्रेस के 12 दिग्गज, राजस्थान के 8 विधायक कोरोना पॉजिटिव
इंजीनियर एम सुधाकर ने बताया कि वे स्काई लाइन मल्टीस्टोरी के 8वें फ्लोर पर फ्लैट में परिवार के साथ रहते हैं। इन दिनों परिवार के सदस्य बाहर हैं। दोपहर करीब 3 बजे मैं लिविंग हॉल में टीवी देख रहा था। तभी कुछ जलने की बदबू आई। इसी बीच 9वें फ्लोर पर फर्नीचर का काम कर रहे कर्मचारी आए और उन्होंने रसाई में आग लगने की जानकारी दी। इस पर जाकर देखा तो कीचन में पीएनजी गैस पाइप लाइन के मीटर में आग लग रही थी, जो हवा के साथ और फैल गई। आग की सूचना से बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों ने पानी और फायर टैंक की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Read More : 23 अप्रैल: दिन जब पहली बार अपलोड किया गया यूट्यूब पर वीडियो
आग बुझने के बाद पहुंची दमकल
आगजनी के बाद बल्डिंग में हड़कम्प मच गया। लोग घरों से बाहर निकलकर नीचे कम्पाउंड में एकत्रित हो गए और हो-हल्ला मच गया। लोगों ने तुरंत जवाहर नगर पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जो करीब पौन घंटे बाद पहुंची। तब तक आग बुझ चुकी थी। दमकल के देरी से पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई।
Read More : चोर की चिट्ठी, “माफ करना नहीं पता था यह कोरोना की वैक्सीन है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कीचन के पास पीएनजी गैस पाइप लाइन का मीटर लगा है। जिसमें शोर्ट सर्किट से आग लगी, जो हवा के साथ आग की लपटें तेजी से बढ़ती हुई बॉलकनी तक पहुंच गई। जहां दो वॉशिंग मशीन रखी हुई थी, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वहीं, बाथरुम व किचन की खिड़कियां भी जल गई। हालांकि समय पर आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया।