कचरे के ढेर में लगी भीषण आग, 3 वाहन खाक

कोटा. गुमानपुरा इलाके में शुक्रवार सुबह आगजनी की बड़ी घटना हो गई। यहां कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई, जो हवा का साथ पाकर तेजी से फैली और पास में खड़ी तीन गाडिय़ों को चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में 2 मैजिक व 1 बोलेरो जलकर खाक हो गई। हालांकि ये गाडिय़ां कंडम हालत में थी। सूचना पर तीन दमकलें मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Read More : कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का गुर्गा
सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि आकाश मॉल के पीछे पोस्ट ऑफिस के पास टायर रिट्रेडिंग की दुकानें हैं। वहां सीट कवर, फॉम सहित बड़ी मात्रा में सूखे पत्तों का ढेर लगा हुआ था। करीब 7 बजे कचरे के ढेर में आग लगी। आगजनी की सूचना पर तीन दमकलें तुरंत मौके पर भेजी। लेकिन, दमकलों के पहुंचने से पहले ही वहां खड़ी तीन गाडिय़ां भी पूरी तरह से जल चूकी थी। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गौतम ने बताया कि संभवत: किसी ने जली हुई बीड़ी या सिगरेट कचरे के ढेर में फेंकी होगी, जिसके चलते आग लगी।
Read More : ये है सीबीआई का एसपी, दसवीं पास करके ही बन गया आईपीएस
बड़ा हादसा टला
गौतम ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया। क्योंकि, घटनास्थल के आसपास मकान, दुकानें व गोदाम बने हैं। वहीं, गली का रास्ता संकरा होने के कारण दमकलों को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।