BIG News: कोटा में 300 किलो मिलावटी मावा पकड़ा

कोटा. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को चिकित्सा एवं खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए बाहर से शहर में लागा गया 300 किलो मिलावटी मावा जब्त किया है। ( adulterated mawa seized in kota ) विभाग की टीम ने शॉपिंग सेंटर इलाके से यह मावा पकड़ा है, जो एक निजी ट्रेवल्स की बस से कोटा लाया गया था।
इस मिलावटी मावे का उपयोग त्योहारी सीजन में मिठाई बनाने में किया जाना था, लेकिन अधिकारियों ने मिलावटखोरों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।
Read More: बड़ी कार्रवाई: सिगरेट यूरोप की, बन रही थी कोटा, करोड़ों की नकली सिगरेट जब्त
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण सक्सेना ने बताया कि शॉपिंग सेंटर में एक निजी ट्रेवल्स कम्पनी के ऑफिस के बाहर दो बड़े कार्टून (प्लास्टिक के कट्टे) पड़े थे जो दिल्ली से कोटा आई बस में अवैध तरीके से लाए गए थे। जब इसके बारे में पूछा तो किसी ने भी मावे से भरे इन कार्टून की जिम्मेदारी नहीं ली। दोनों कार्टून पर अलग-अलग नाम लिखे हुए थे और इन्हें लेने के लिए कोई भी मालिक नहीं पहुंचा। विभागीय टीम ने अवैध तरीके से लाए गए मिलावटी मावे को जब्त कर जांच के लिए सैंपल प्रयोगशाला भेजे हैं।