#Kota शर्मनाक: 1 नाबालिग से 7 हैवानों ने 5 दिन तक किया गैंगरेप, पुलिस ने नहीं लिखी गुमशुदगी
- लापरवाही के आरोपों से घिरी सुकेत थाना पुलिस ने परिवाद दर्ज होते ही गिरफ्तार किए 3 आरोपी, एक निकला नाबालिग
- एक आरोपी निकला नाबालिग, 04 अब भी फरार, एसपी ने डीएसपी प्रमोद शर्मा को सौंपी जांच
TISMEDIA.IN@कोटा. महिला दिवस के मौके पर राजस्थान का कोटा जिला नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात से शर्मसार हो उठा। कोटा के ग्रामीण क्षेत्र में 15 साल की एक नाबालिग से 7 दरिंदों ने 5 दिनों तक गैंगरेप किया। पीडिता के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि बेटी के अचानक लापता होने के बाद जब वह थाने गए तो पुलिस ने उनकी गुमशुदगी तक दर्ज नहीं की। यदि पुलिस समय पर चेत जाती तो कोटा को महिला दिवस पर शर्मसार नहीं होना पड़ता।
25 फरवरी को हुआ था अपहरण
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 6 मार्च को एक नाबालिग ने डीएसपी प्रमोद शर्मा को परिवाद दिया था। जिसके मुताबिक 25 फरवरी को वह घर से बैग लेने निकली थी। बैग दिलाने के बहाने चौथमल गुर्जर और उसके साथ मौजूद एक महिला उसे अपने साथ बाइक पर बैठाकर झालावाड़ ले गए। चौथमल और उसके साथ मौजूद महिला ने झालावाड़ पहुंच कर 3-4 युवकों को बुलाया और नाबालिग को उन्हें सौंप दिया। यह लड़के पीड़िता को गागरोन किले ले गए। जहां उसके साथ सभी ने गैंगरेप किया। इसके बाद यह लड़के पीड़िता को झालावाड़ ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया।
सुकैत लाकर छोड़ा
सुकेत थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि नाबालिग के साथ करीब पांच दिन तक नाबालिग के साथ सात लोगों ने गैंग रेप किया। इसके बाद यह लोग उसे सुकेत इलाके में छोड़कर भाग गए। 6 मार्च की रात को पीड़िता ने परिवाद दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने पाक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी धर पकड़ शुरू कर दी।
एक नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
एसपी ग्रामीण ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई। जिन्होंने कुछ ही घंटों में झालावाड़ निवासी शाहरुख (22) और राजा खान (20) समेत एक नाबालिग को धर दबोचा। महिला अत्याचार सेल कोटा के डीएसपी प्रमोद शर्मा को मामले की जांच सौंपी गई है। शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता को कोर्ट में पेश कर 164 के बयान दर्ज करवाए जाएंगे। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।