#Jhalawar: बुजुर्ग पति ने चाकू से काटा पत्नी का गला, जहर खाकर दी अपनी जान
हत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा, जांच में जुटी पुलिस
TISMedia@Jhalawar. राजस्थान के झालावाड़ जिले में सोमवार दोपहर को खौफनाक घटना घटी। बुजुर्ग दम्पति आपस में झगड़ गए। विवाद बढ़ने पर पति आपा खो बैठा और चाकू से अपनी बुजुर्ग पत्नी का बेरहमी से गला काट दिया। इसके बाद उसने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी।
घटना पनवाड़ा थाना क्षेत्र के सुवालिया (कुंजा) गांव की है। वारदात दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More : अस्पताल में हंगामा : सरेआम मेडिकल स्टूडेंट को मारा चांटा तो रेजीडेंटों ने स्टैंडकर्मियों को धो डाला
थानाधिकारी जगदीश प्रसाद नागर ने बताया कि सवालिया (कुंजा) गांव निवासी बंशीलाल मीणा (58) व पत्नी द्वारका बाई (55) में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इससे आग बबूला हुए बंशीलाल ने द्वारका बाई की चाकूनुमा धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। जिसकी महिला की मौके पर मौत हो गई। इसके कुछ समय बाद ही बंशीलाल ने भी जहर खा लिया । इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को अचेत अवस्था में खानपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अभी हत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।