KEDL: आधे कोटा में रविवार को छुट्टी पर रहेगी बिजली

TISMedia@KOTA राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम की ओर से किए जा रहे अपने जीएसएसों व विद्युत लाइनों के रखरखाव, शहर में चल रहे यूआईटी के कार्यो तथा केईडीएल के मरम्मत कार्यों के कारण रविवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी:-

सुबह 8 से 11 बजे तक:
झालावाड़ रोड, कोटड़ी, गोवर्धनपुरा, तिलक नगर, भोई मोहल्ला, केईडीएल बी-2 कार्यालय, फकीरों का मोहल्ला, रैगर मोहल्ला, महावीर मंदिर, डॉ.के.लाल के आसपास, जमाल चौक, गणेश चौक, नूरी चौक, कागजी की मस्जिद, जमना पान वाली गली, कोटड़ी सब्जीमंडी, कन्या छात्रावास, कुरंजा रोड, करनी विकास समिति, बजरंग दाल मिल रोड, कोटडी पुलिस चौकी, शीतला माता मंदिर के आसपास, नारायण दास का अट्टा, शिव चौक, साजीदेहड़ा आदर्श नगर, बंजारा कॉलोनी, टिम्बर मार्केट व आसपास का क्षेत्र आदि।

Read More: यूपीः सियासी पंडितों के मुंह पर करारा तमाचा, लाख हंगामों के बाद भी आया तो “मोदी-योगी” ही

सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक: (प्रसारण निगम वर्क)
बोरखेड़ा, ग्रामीण पुलिस लाइन, बारां रोड, मन्ना कॉलोनी, गायत्री विहार, बजरंग विहार, फ्रेण्डस कॉलोनी, गायत्री विहार द्वितीय,  सूर्य नगर प्रथम, द्वितीय व तृतीय, पुलिस क्वाटर्स कंट्रोल रूम, अमृत नगर, समृद्धि रेजीडेंसी, कृषि विश्वविद्यालय, थेकड़ा, देवली अरब रोड, बोरखेड़ा फार्म, संतोषनगर, प्रतापनगर, पार्श्वनाथ नगर, आदर्श नगर, मोहन धाम, मोती नगर, शिवपुरी धाम, होली फैमिली अस्पताल के आसपास, एकता नगर, मिलाट नगर, बालाजी आवास, सैनी रेस्टोरेंट की गली, श्याम विहार, मान सरोवर, देवली अरब, बोरखेडा फार्म, ग्रामीण पुलिस लाइन, बारां रोड, मन्ना कॉलोनी, समृद्धि रेजीडेंसी, कृषि विश्व विद्यालय, अमृत नगर, गायत्री विहार, फ्रैण्डस कॉलोनी, बजरंगनगर, गायत्री विहार प्रथम, द्वितीय व तृतीय, सूर्यनगर प्रथम, द्वितीय व तृतीय, लाजपत नगर, पुलिस क्वाटर्स, कंट्रोल रूम, गणेश नगर, अमृत धाम, शगुन विला, अश्विनी धाम, गणपति विहार, रिद्धि-सिद्धि, आरके धाम, राधे विहार, लक्ष्मी विहार, मैरी कॉलोनी, धनपत राय कॉलोनी, कोटिल्य नगर, नारायण विहार प्रथम, द्वितीय व तृतीय, कनक विहार, श्रीजी विहार, जयश्री विहार प्रथम व द्वितीय, आरके सिटी, गोपाल विहार, शिवाजी नगर, वैशाली नगर, शिवाजी नगर स्पेशल, विनायक रेजीडेंसी, चंदननगर, कृष्णा विहार, राधिका रिसोर्ट, थेकड़ा, कॅरियर पॉइंट टाउनशिप, साकेत आवास, एश आवास आदि।

Read More: सफाई कर्मचारियों से भी घूस लेने से बाज नहीं आ रहे कांग्रेसी, एसीबी ने दो को रंगे हाथ दबोचा

सुबह 9 से 11 बजे तक:
आरकेपुरम सेक्टर बी, गोविंदनगर, रेलवे लाइन के आसपास, बजरंगनगर, प्रेमनगर अर्फोडेबल योजनाआदि।
सुबह 8.30 से 12.30 बजे तक:
न्यू राजीव गांधी नगर क्षेत्र आदि।
सुबह 8  से 12.30 बजे तक:
बीएसएनएल ऑफिस, रोड नं. 5, श्रीराम सर्किल, ओम मेटल्स, कैप्टन मोहन वाली गली, मधुश्री चाय वाली गली, मिल्की वे के आसपाास, रोड नं. 4, स्वास्तिक रेजीडेंसी, अशोका चॉकलेट, भार्गव व सूद स्टोन व आसपास का क्षेत्र आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!