मोबाइल टावर पर चढ़, अपनी जब्त बाइक छोड़ने की मांग करने लगा युवक, जैसे-तैसे समझाकर उतारा नीचे

TISMedia@कोटा. शहर में देर शाम एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया, जिससे इलाके में हडकंप मज गया। मामला महावीर नगर थाना क्षेत्र के केशवपुरा इलाके में स्थित रामजानकी मंदिर के पास का है। जहां युवक एक बंद पड़े मोबाइल टावर के सबसे ऊपरी हिस्से पर जाकर बैठ गया। युवक को देख मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई।
महावीर नगर पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। और युवक को समझाने की कोशिश करने लगी, लेकिन वो नहीं माना। बोला- पहले मेरी बाइक पुलिस से छुड़ाओ, तो में नीचे उतरूंगा। समझाने पर जब युवक नहीं उतरा तो पुलिसकर्मियों ने उसे जैसे-तैसे बातों में उलझाकर युवक को नीचे उतारा। फिर उसे पकड़ कर थाने ले गए।
READ MORE: बेखौफ चोरी कर रहे चोर: ढाई घंटे चक्कर लगाता रहा बदमाश, दूसरे प्रयास में साइकिल चोरी कर फरार हुआ
शराब के नशे में चढ़ गया मोबाइल टावर पर
जानकारी के अनुसार परिजनों का कहना है कि पुलिस ने डेढ़ माह पहले युवक की बाइक जब्त कर ली थी। उसे छोड़ने के लिए पुलिस ने 10 हजार रुपए की मांग की और पुलिस पर युवक को प्रताड़ित करने का भी परिजनों ने आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि वह पुलिस से परेशान होकर ही टावर पर चढ़ गया। आपको बता दें कि युवक दीपक पांचाल का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस ने बताया कि कुछ समय से युवक ने गलत काम छोड़ रखे थे। युवक थोड़ा दिमागी रूप से परेशान है। बंद पड़े मोबाइल टावर पर शराब के नशे में चढ़ गया। डेढ़ महीने पहले लॉकडाउन के समय से जब्त इसकी बाइक छोड़ने की मांग करने लगा। उसे जैसे-तैसे समझा कर नीचे उतारा।