तस्करों की पसंद बना कोटा, पुलिस ने डेढ़ किलो गांजे के साथ तस्कर को दबोचा

कोटा. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के लिए कोटा तस्करों की पसंद बनता जा रहा है। आए दिन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। बाहरी राज्यों से शहर की सीमा में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है। गुरुवार को भी कोटा पुलिस ने एक तस्कर को डेढ़ किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही बाइक भी जब्त की है।
Read More : हाहाकार : कोरोना से 24 घंटे में 20 मौतें, कोटा में रिकॉर्ड 310 पॉजिटिव
कुन्हाड़ी थाने के सीआई गंगासहाय शर्मा ने बताया कि बुधावर देर शाम बालिता रोड नहर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सामने से एक बाइक सवार आ रहा था, जो पुलिस को देख रुक गया। जैसे ही पुलिस उसके पास पहुंचने लगी तो उसने बाइक पीछे घुमाकर स्पीड से दौड़ा दी। पुलिस ने जीप से उसका पीछा किया और आगे जाकर बाइक सवार को दबोच लिया। बाइक के बैग में रखे सामान के बारे में पूछा तो आरोपी ने घबराते हुए बैग में कपड़े होना बताया। इस पर बैग की तलाशी ली तो उसमे एक पॉलिथीन की थैली मिली। जिसमें 1 किलो 500 ग्राम गांजा मिला।
Read More : गिरफ्त में महाठग : एक ने बैंक को लगाया 2.50 का चूना, दूसरे ने 700 गरीबों से ठगे 20 लाख
थानाधिकारी शर्मा ने बताया कि मेहराणा गांव निवासी आरोपी रामचरत मीणा बाइक के बैग में गांजा लेकर शहर में सप्लाई करने जा रहा था। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि आरोपी शहर में किसे गांजा सप्लाई करने जा रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से तस्करी नेटवर्क खंगालने के लिए पूछताछ में जुटी है।