चचेरे भाइयों पर चाकुओं से जानलेवा हमला करने के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बीते चार दिन पहले चचेरे भाइयों पर चाकुओं से जानलेवा हमला करने के आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ पूर्व में भी गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सकतपुरा निवासी हेमराज (45) व चंबल कॉलोनी सकतपुरा निवासी लोकेश राठौर (20) को बापर्दा गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त हथियार को लेकर पूछताछ में जुटी है।
Read More: कोटा में चले चाकू, बाइक टकराई तो पेट में घोंप दिया खंजर
गौरतलब है कि बूंदी जिले के कापरेन अड़ीला गांव निवासी पंकज मीणा (21) अपने चचेरे भाई अरुण (23) के साथ गत सोमवार रात बाइक से शिवपुरा की ओर जा रहा था। इस दौरान थर्मल गेट के पास उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। इससे नाराज आरोपी हेमराज व लोकेश ने चाकूओं से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें पंकज व अरुण घायल हो गए। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। जहां पंकज के पेट में गंभीर घाव लगने से उसकी हालत नाजुक थी। जिसके कारण मंगलवार को पंकज का ऑपरेशन करना पड़ा।वहीं अरुण के भी दो-तीन जगह पर चोटें आई थी।