ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: अवैध संबंध में रोड़ा बना तो कुल्हाड़े से काट डाला
कोटा. कालीसिंध नदी में दो दिन पहले मिली युवक की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। (Murder ) मृतक की पहचान आकाश मीणा ( Akash Meena murder Case ) के रूप में हुई है। बुधवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या उसकी मां के प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी।
Read More: पति ने 2 लाख में किया था पत्नी की मौत का सौदा, पढि़ए, नीलिमा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि गत सोमवार को अयानी निवासी आकाश मीणा की बोरे में बंद लाश कालीसिंध नदी में मिली थी। हत्या की आशंका के चलते मामले की जांच शुरू की। जिसमें कुछ अहम सुराग हाथ लगे। अयानी गांव निवासी अमृत लाल उर्फ पप्पू और देव खेड़ली निवासी सत्येंद्र की गतिविधियां संदिग्ध मिली। इस पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी अमृतलाल ने बताया कि वह सत्येंद्र के साथ आकाश के घर गया था। जहां उसकी कहासुनी हो गई और उसने कुल्हाड़ी से वार कर आकाश की हत्या कर दी।
Read More: खुलासा: जयपुर रेप पीडि़ता को जिंदा जलाने के बाद खानदान को मिटाने की थी साजिश
यह था हत्या का कारण
बताया जा रहा है कि मृतक आकाश मीणा की मां भूली बाई और आरोपी अमृतलाल के बीच अवैध संबंध था। इस वजह से आरोपी का मृतक के घर आना-जाना था। आकाश के विरोध करने पर अक्सर घर में लड़ाई-झगड़ा होता था। गत सोमवार को आरोपी अमृतलाल अपने साथी सत्येंद्र के साथ आकाश के घर उसकी मां से मिलने गया था। जहां उसकी आकाश के साथ कहासुनी हो गई। इस पर आरोपियों ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर आकाश को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसकी लाश बोरे में बंद कर कालीसिंध नदी में फेंक दी। एक सप्ताह पहले मृतक के चाचा ने थाने में आकाश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।