हत्या का सनसनीखेज खुलासा: 10 किलो के पत्थर से सिर कुचला, फिर खून से सनी लाश के पास सो गया

कोटा. शहर की अधरशिला दरगाह क्षेत्र में 4 दिन पहले हुए खलील हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी साइको है, वह दरगाह क्षेत्र में सभी लडऩे-झगडऩे का आदी है। शहर एसपी गौरव यादव ने बताया कि रामपुरा बजाजखाना निवासी शौकत अली अधरशिला दरगाह के खिदमतगार हैं। उन्होंने 4 नवंबर को पुलिस रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया कि दरगाह पर 20-25 दिन पहले अधरशिला कच्ची बस्ती निवासी खलील खां (48) आकर सोने लगा था। गत बुधवार को किसी ने खलील की हत्या कर दी। इस पर दादाबाड़ी सीआई ताराचंद जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की।

Read More: ‘बिग बॉस’ का सियासी घर : जयपुर में चला दाल बाटी चूरमा तो इंदौर में हुई पोहा दूध जलेबी की पार्टी

अजमेर भाग गया था आरोपी

वारदात के खुलासे के लिए पुलिस टीम ने एक दर्जन कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, अधरशिला व चंबल गार्डन क्षेत्र में आने जाने वाले स्मैकचियों एवं संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने ग्वालियर (म.प्र.) हाल तलवंडी निवासी शारिक आलम (43) की भूमिका संदिग्ध लगने पर उसे डिटेन किया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल लिया। वह हत्या करने के बाद अजमेर भाग गया था।

Read More: कोटा में दिनदहाड़े ठगी! कागज की गड्डी थमा नकदी ले भागे बदमाश

थानाधिकारी ताराचंद ने बताया कि दरगाह क्षेत्र में कुछ दिनों से आरोपी शारिक आलम भी सोने लगा था। वह सनकी हैं। हर किसी से झगड़ा करने का आदी हैं। पूछताछ में शारिक ने बताया कि हत्या से चार दिन पहले उसकी दरगाह परिसर में खलील से कहासुनी हो गई थी। जिसका बदला लेने के लिए उसने 3 नवंबर की रात करीब 12 बजे 10 किलो का पत्थर सो रहे खलील के सिर पर दो बार मार हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी खून से सनी लाश के पास ही सो गया और तड़के करीब 5 बजे मौके से फरार हो गया। रुपए खत्म होने पर वह रविवार को कोटा तलवंडी अपनी बहन के घर आया तो पुलिस ने उसे दबौच लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!