कोटा उत्तर में 65.12 फीसदी मतदान, 5 कोरोना पॉजीटिव पहुंचे वोट डालने

कोटा. नगर निगम आम चुनाव के प्रथम चरण में गुरूवार को कोटा उत्तर नगर निगम क्षेत्र के 70 वार्डों में मतदान शंतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। 65.12 प्रतिशत मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
Read More: दीपावली की रोशनी में चार चांद लगाएंगे जेल में बने ये खास दीपक
जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि प्रथम चरण में कोटा उत्तर नगर निगम क्षेत्र के 70 वार्डो में मतदाताओं ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि 70 वार्डों में कुल 3 लाख 32 हजार 792 मतदाता थे। जिन्हें 225 उम्मीदवारों में से अपने पार्षदों का चयन करना था।
Read More: यात्रीगण कृपया ध्यान दें…! दिवाली पर चलेंगी 384 स्पेशल ट्रेन
2.16 लाख ने डाले वोट
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी वार्डो में मतदान के प्रति उत्साह लगातार बना रहा। प्रातः 7.30 बजे से शुरू हुए मतदान में प्रातः 10 बजे तक 61 हजार 113 यानि 18.36 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर 1 बजे तक 1 लाख 29 हजार 505 यानि 38.91प्रतिशत और अपरान्ह 3 बजे तक 1 लाख 72 हजार 696 यानि 51.89 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम 5.30 बजे मतदान समाप्त हुआ। तब तक कोटा उत्तर के कुल 2 लाख 16 हजार 715 यानि 65.12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Read More: केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ संशोधन विधेयक लाएगी सरकार
पांच कोरोना पॉजिटिव ने किया मतदान
सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि प्रथम चरण में 5 कोरोना पॉजिटिव रोगियों ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिन्हें निर्वाचन आयोग की गाइड लाईन के अनुसार पीपीई किट प्रदान कर मतदान समाप्ति के 30 मिनट पहले मतदान केन्द्र ले जाया गया। मतदान के बाद सम्पूर्ण परिसर को नगर निगम की टीम ने सैनेटाईज किया गया। उन्होंने बताया कि कुन्हाड़ी में 2, डीसीएम, सकतपुरा व भदाना में एक-एक कोरोना पॉजिटिव ने मतदान किया।