कांग्रेस सरकार पर बरसी पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष, कहा- बंद कर देंगे स्टेट हाइवे
कोटा. कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के समय किसानों से वादा किया था कि उन्हें 6 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी लेकिन हालात यह है कि किसानों को 3 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही। यह बात महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा ने नहरी पानी व बिजली समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भाजपा देहात की ओर से कलक्ट्रेट परिसर पर किए गए प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए कहीं। कार्यकर्ता टेल क्षेत्र तक नहरी पानी की मांग को लेकर सर्किट हाउस से कलक्ट्रेट तक रैली निकाली। इसके बाद जिला कलक्ट्रर की अनुपस्थिति में एसडीओ लाडपुरा को ज्ञापन सौंपा।
Read More: कोटा में दिनदहाड़े ठगी! कागज की गड्डी थमा नकदी ले भागे बदमाश
यहां सरकार पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए शर्मा ने कहा कि इटावा उपखण्ड के बोराडा, कोलाना, जलोदा, बरनाहाली माइनरों में पर्याप्त पानी नहीं है। धरतीपुत्रों को फसलों के लिए पानी नहीं मिल पा रहा। फसलें सूख रही है। वहीं, सुल्तानपुर क्षेत्र के मंडावरा, झाडग़ांव व बड़ौद में भी पानी नहीं पहुंच पाया। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि, 17 नवंबर तक सभी नहरों व माइनरों में पानी नहीं पहुंचा तो 18 को गणेशगंज चौराहे पर कोटा-श्योपुर मार्ग जाम कर दिया जाएगा।
Read More: कोटा: दो दिन तक सोच समझकर निकलें घर से बाहर, कहीं जाने से पहले पढ़ लें यह खबर
गांधी सागार में पानी, फिर भी खेत सूखे
भाजपा देहात जिलाध्यक्ष मुकुट नागर ने कहा कि गांधी सागर में पर्याप्त पानी होने के बावजूद कोटा की नहरें व माइनर सूखे पड़े हैं। जलप्रवाह के अभाव में किसान दुखी है। हालात यह हो गए कि इटावा उपखण्ड क्षेत्र की हजारों हैक्टेयर खेत सूखे है। साथ ही गणेशगंज लिफ्ट परियोजना से जुड़े टेल के खेतों की स्थिति भी यही है। गेंता, बंबोरिया, श्योपुर, निमसरा, ककरावदा की माइनरें सूखी पड़ी है।