कोटा से रामगंजमंडी तक रेलवे स्टेशनों का दौरा करेंगे लोकसभा अध्यक्ष
संसदीय क्षेत्र के 5 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे बिरला
TISMedia@Kota. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पांच दिन अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर रहेंगे। वे 14 फरवरी यानी रविवार देर रात 1 बजे कोटा पहुंचेंगे। 15 से 19 फरवरी तक आमजन की समस्याएं सुनेंगे। विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
जनता से होंगे रूबरू, समस्याओं का करेंगे समाधान
लोकसभा कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष बिरला सोमवार व मंगलवार सुबह 9.30 बजे से शक्ति नगर स्थित कैंप कार्यालय में जनता से मिलेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे जिला परिषद सभागार में संसदीय क्षेत्र की पेयजल योजनाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। उसी दिन दोपहर 3 बजे जिला परिषद हॉल में कोटा-बूंदी के राजकीय विद्यालयों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे तलवंडी सेक्टर-बी स्थित वैष्णव अग्रवाल मोमियान पंचायत भवन में केशवपुरा व तलवंडी क्षेत्र के प्रबुद्धजनों से भेंट करेंगे।
Read More : भैंस चोर गिरोह का पर्दाफाश : राजस्थान से भैंसें चुराते और यूपी-एमपी में लगाते ऊंची बोली
नागरिक अभिनंदन समारोह में करेंगे शिरकत
लोकसभा अध्यक्ष बिरला शुक्रवार सुबह 9.30 बजे से आमजन से मिलेंगे। दोपहर 1 बजे वे बंसत विहार में माहेश्वरी भवन में वरिष्ठ नागरिकों के अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे। वे शाम 5 बजे शक्ति नगर स्थित श्रीराम मंदिर हॉल में दादाबाड़ी क्षेत्र के प्रबुद्धजनों से भेंट करेंगे। वे देर रात मेवाड़ एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Read More : कोटा में बड़ी चोरी, लाखों की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात और बुलट उड़ा ले गए बदमाश
कोटा से रामगंजमंडी तक स्टेशनों का करेंगे दौरा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को विशेष ट्रेन से कोटा से रामगंजमंडी के बीच के डकनिया तलाव, डाढ़देवी, अलनिया, रांवठा रोड, दरा, कंवलपुरा, मोडक व रामगंजमंडी स्टेशनों का दौरा कर यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लेंगे।