Coronavirus : धारीवाल की हिदायत, मरीजों का भरोसे के साथ करें मुकम्मल इलाज

– अस्पतालों में संसाधनों की नहीं होगी कमी
– विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश

कोटा. नगरीय विकास मंत्री ने कोरोना ( coronavirus ) के बढ़ते कहर के बीच राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना पाबंदी के साथ करने की आमजन से अपील की है। वहीं, अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ( UDH Minister Shanti Dhariwal ) ने दूरभाष पर जिला कलक्टर व चिकित्सा अधिकारियों से बात कर कोरोना कहर के बीच जागरूकता अभियान जारी रखने, अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुचारू और संसाधनों को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि मरीजों के इलाज को लेकर संसाधनों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। महामारी में सरकार चिकित्सा व्यवस्थाओं ( Medical Arrangement ) में इजाफा कर रही है। मंत्री ने रोगियों का मुकम्मल इलाज व होम आइसोलेट ( Home Isolate ) मरीजों को भरोसे के साथ इलाज करने व कोरोना टेस्ट में विस्तार करने के निर्देश दिए।

Read More: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला : अब 800 रुपए में होगी कोरोना की जांच

मंत्री धारीवाल ( Minister Shanti Dhariwal ) ने नगर निगम के अधिकारियों को सेनिटाइजेशन जारी रखने के निर्देश दिए। व्यापार संघ और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की सराहना की। उन्होंने व्यापार जगत से बाजारों में कोरोना गाइडलाइन की पालना उपभोक्ताओं से भी मुस्तेदी से करवाने की अपील की। साथ ही कोरोना को मात दे चुके लोगों से संकट की घड़ी में प्लाज्मा डोनेशन के प्रोटोकॉल के तहत प्लाज्मा डोनेट कर मानवता का संदेश देने का आह्वान किया।

रेनबसेरों और आश्रय स्थलों पर व्यवस्थाएं हो सुचारू
मंत्री धारीवाल ने निगम अधिकारियों को कहा कि अस्थाई रैन बसेरों एवं आश्रय स्थलों पर सर्द रातें गुजारने आने वाले मजदूर तबके सहित अन्य लोगों को सर्दी से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जाए। साथ ही कोरोना गाइडलाइन की भी पालना सुनिश्चित करवाए जाएं। अधिकारी समय-समय पर रैन बसेरा आश्रय स्थलों का निरीक्षण करें व्यवस्थाओं को चेक करें, और जहां कमियां नजर आए उसको तुरंत दुरुस्त करवाएं।

Read More: दर्दनाक हादसा : बहन से मिलने जा रहे भाई को रास्ते में मौत ने दबोचा

विकास कार्यो के प्रोजेक्ट गुणवत्ता के साथ समय पर हो पूर्ण
कोटा में चल रहे हैं हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यों को लेकर भी मंत्री शांति धारीवाल ने जिला कलक्टर व यूआईटी अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने प्रोजेक्ट वर्क अधिकारियों को विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने को कहा। धारीवाल ने कहा कि जब भी मैं कोटा आता हूं खुद मौके पर जाकर कार्य प्रगति देखता हूं लेकिन जब बाहर होता हूं तो लगातार हर प्रोजेक्ट की कार्य प्रगति और गुणवत्ता को लेकर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर फीडबैक लेता हूं। उम्मीद है कि विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!