फिर सजेगा जनता दरबार : यूडीएच मंत्री धारीवाल कल से 8 दिन रहेंगे कोटा
मंत्री 25 मार्च से 1 अप्रेल तक शहर में विकास कार्यों का करेंगे अवलोकन

कोटा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल गुरुवार से 8 दिवसीय कोटा प्रवास पर रहेंगे। जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। साथ ही स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहरभर में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन करेंगे।
जानकारी के अनुसार मंत्री धारीवाल 25 मार्च सुबह 8.30 बजे सिविल लाइंस स्थित घर से रोटरी क्लब कोटा के कोरोना जागरूकता अभियान वाहन का शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद अदालत चौराहा, विवेकानन्द चौराहा, चबंल रिवर फ्रंट, घोडे वाले बाबा सर्किल, एयरोड्रम सर्किल अंडरपास, सिटी पार्क (ऑक्सीजोन), सिटीमॉल ऐलिवेटेड रोड, गोबरिया बावड़ी अंडरपास एवं अनंतपुरा ऐलिवेटेड रोड का निरीक्षण करेंगे।
Read More : REET Exam 2021 : टल सकती है परीक्षा, 3 दिन में होगा फैसला
26 मार्च को सुबह 8.30 बजे से एमबीएस हॉस्पिटल की निर्माणाधीन ओपीडी, जेकेलोन अस्पताल की ओपीडी, अंटाघर अंडरपास, जयपुर गोल्डन पार्किंग, इंदिरा गांधी चौराहा, मल्टीपरपज पार्किंग, अकेलगढ़ वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट, श्रीनाथपुरम वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट, देवनारायण नगर योजना एवं 70 एमएलडी सकतपुरा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे कृषि महाविद्यालय उम्मेदगंज के मुख्य भवन के निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे।
Read More : हत्या: दिन दहाड़े शराब कारोबारी को गोलियों से भूना, मौके पर ही तोड़ा दम
27 से 30 मार्च को उन्हेल नागेश्वर मंदिर प्रवास पर रहेंगे। 31 मार्च को मंत्री धारीवाल उन्हेल से कोटा पहुंचेंगे। शाम 7 बजे गोबरिया बावड़ी स्थित संस्कृति बैंक्वेट हॉल में नगर निगम कोटा दक्षिण के कांग्रेस पार्षदों की बैठक लेंगे। 1 अप्रेल को दोपहर 1.30 बजे निजी आवास पर जनसुनवाई करने के बाद जयपुर रवाना होंगे।
Kota : ट्रैक्टरों से भरा ट्रेलर पुलिया से 100 फीट नीचे नाले में गिरा