VIDEO : जेकेलोन हॉस्पिटल पर अब जादू-टोने का साया, धड़ल्ले से चल रहा अंधविश्वास का खेल

कोटा. जेके लोन अस्पताल में नवजातों की मौत ( Infants Death Case in JK Lone Hospital ) से एक तरफ जहां देशभर में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर टोने-टोटके का खेल भी खूब चल रहा है। शहर से लेकर सूबे और संघ तक फैल चुकी सियासी गर्मी के बीच अस्पताल प्रशासन मुस्तैदी तो खूब दिखा रहा हैं, लेकिन अस्पताल परिसर में ही खुलेआम हो रहे जादू टोने को देखकर भी आंखें मूंद रखी हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि चाक-चौबंद व्यवस्थाओं का ढ़ोल पीटने वाले इस अंधविश्वास को रोकने से क्यों झिझक रहे हैं?

Video Player

VIDEO : कोहराम के बाद मरहम : जयपुर से कोटा दौड़े डॉक्टर, रातोंरात शुरू हुआ ‘NICU’

जानकारी देने से कतराते रहे सुरक्षा गार्ड

अस्पताल के मुख्य दरवाजे के बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड व स्टाफ से जादू-टोने के बारे में पूछा गया तो वे जानकारी देने से कतराते रहे। इसी बीच राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी जेकेलोन अस्पताल का दौरा करने पहुंची, लेकिन उनको यह नजारा दिखाई नहीं दिया। हालांकि बेनीवाल के पहुंचने से कुछ समय पहले ही सफाईकर्मी ने झाडू लगाकर तंत्रमंत्र के लिए उपयोग में ली गई फूल-अगरबत्ती, गेहूं व अन्य जादू-टोने की सामग्री को एक तरफ कर दिया।

Video Player

 

Read More: 8 घंटे में 9 बच्चों की मौत : चिकित्सा मंत्री ने जेकेलोन अस्पताल को दी ‘क्लीन चिट’, गरमाई सियासत

लोगों की लगी रही भीड़
अस्पताल के मुख्य गेट पर लगाई गई अगरबत्ती और गेंहू और फूल बिखरे हुए थे, जो लोगों के लिए कौतुहल बनी हुई थी। अंधविश्वास का अंधा खेल देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जेकेलोन मुख्य द्वार पर फूल माला, अगरबत्ती जलाकर आत्मा ले जाने के लिए जादू-टोना किया जा रहा था। वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने इस मामले में कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया।

Video Player

फोटो-वीडियो : पंकज पारीक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!