Mahavir Jayanti पर REET Exam आस्था से खिलवाड़, बर्दाश्त नहीं करेगा जैन समाज

25 अप्रेल को होनी है अध्यापक पात्रता रीट परीक्षा, जैन समाज ने धरना-प्रदर्शन कर जताया विरोध

TISMedia@Bundi. अध्यापक पात्रता रीट परीक्षा की तारिख बदलने की मांग अब हाड़ौती में भी जोर पकडऩे लगी है। सरकार ने परीक्षा तिथि 25 अप्रेल निर्धारित की है, जबकि इसी दिन महावीर जयंती होने से जैन समाज के परीक्षार्थियों में नाराजगी है। तिथि परिवर्तन को लेकर शुक्रवार को जैन समाज सड़कों पर उतर आया। बूंदी में संयुक्त मोर्चा जैन समाज के तत्वावधान में सकल जैन समाज ने रैली निकालकर जिला कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप रीट परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की।

Read More : विधानसभा में भाजपा विधायकों का हंगामा, बोले- पुलिस लापरवाही का नतीजा था कोटा गैंगरेप

ज्ञापन में बताया कि रीट परीक्षा की तिथि महावीर जयंती के दिन यानी 25 अप्रैल को घोषित कर जैन समाज के बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है। जैन समाज के सबसे बड़े पर्व पर आज तक कभी कोई परीक्षा की तिथि नहीं रखी गई है। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश रहता है। जैन समुदाय का यह एकमात्र राष्ट्रीय पर्व है। इसके बावजूद राजस्थान सरकार पर्व पर ही रीट-2021 का आयोजन कर रही है। जैन धर्म के लाखों श्रद्धालु युवाओं, शिक्षकों की भावनाएं आहत हुई है। जयंती के मौके पर परीक्षा कराने के निर्णय से सकल जैन समाज में नाराजगी है।

Read More : गैंगरेप : नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने के 4 आरोपी और गिरफ्तार

इस दौरान सरावगी समाज युवा संगठन के अध्यक्ष लोकेश जैन, समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश बडजात्या, मंत्री राजेंद्र छाबड़ा, श्रीमाल समाज के संभागीय अध्यक्ष संजय जैन, जिला सरावगी समाज के मंत्री संतोष पाटनी, दिलीप बाकलीवाल, महेश पाटोदी, सुमति प्रकाश जैन, सुरेंद्र छाबड़ा, नितिन, नवनीत जैन, अरुण नोसंदा, ममता जैन, अर्चना जैन शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!