लूटः बाप-बेटी पर हमला कर लाखों के गहने और 1.50 लाख की नकदी ले भागे लुटेरे

चेचट. कोटा जिले के ब्रम्हा का छापर गांव में लुटेरों ने एक घर पर धावा बोल दिया। घर में सो रहे बुजुर्ग पिता और बेटी पर धारदार हथियार से वारकर घायल कर दिया। लुटेरे लाखों के जेवरात और 1.50 लाख रुपए नकदी लूटकर भाग गए। घटना का पता सोमवार सुबह पीडि़त परिवार के रिश्तेदार के घर पहुंचने पर लगा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल बाप-बेटी को एमबीएस अस्पताल रैफर कर दिया।
Read More : खुलेआम गुंडागर्दी: हिस्ट्रीशीटर ने मां-बेटे को लात-घूंसों और डंडों से जमकर पीटा
रिश्तेदार कमलेश राठौर ने बताया कि रविवार देर रात नकाबपोश लुटेरे पास की दीवार फांद घर में घुसे। घर पर 90 वर्षीय पिता मन्नालाल राठौर व उनकी बेटी संतोष बाई सो रहे थे। लुटेरों ने सबसे पहले बुजुर्ग मन्नालाल पर हमला किया। उनके चिल्लाने की आवाज सुन पिता के पास पहुंची बेटी संतोष बाई पर भी धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे बाप-बेटी दोनों की बेहोश हो गए।
Read More : राजस्थान: कोरोना से 24 घंटे में 25 मौतें, कोटा में 683 पॉजिटिव, 10 इलाकों में लगा कर्फ्यू
इसके बाद बदमाशों ने संतोष बाई के कान से सोने के टॉप्स, गले से मांदलिया एवं चांदी की पायजेब लूट लिए। बाद में कमरे का ताला तोड़कर वहां रखे बक्से व संदूक उठाए और उसमें रखे 5 तोले की सोने की चैन, 4.50 तोले की सोने की चूडियां, 2.50 तोले का सोने का टड्डा, 2 जोड़ी चांदी की पायजेब एवं फसल के आए 1.50 लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना का पता सोमवार सुबह रिश्तेदार कमलेश के घर पहुंचने पर लगा। उन्होंने तुरंत चेचट पुलिस व मन्नालाल के पुत्र को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी जुटाई। थानाधिकारी देशराज सिंह गुर्जर ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Read More : कोरोना खौफ के बीच कैफे में चल रही थी रंगारंग पार्टी, पुलिस ने संचालक को किया गिरफ्तार