नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप: तीनों आरोपी गिरफ्तार, घर के बाहर टहल रही किशोरी को अगवा कर सुनसान जगह ले जाकर किया था दुष्कर्म

TISMedia@कोटा. शहर में बढ़ते अपराध की रोकथाम में पुलिस जुटी हुई है। शहर के आरकेपुरम थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन बदमाशों को दबोचा। तीनों आरोपी शराब के नशे में नाबालिग का अपहरण कर के ले गए थे। फिर उसके साथ फोरलेन किनारे सुनसान जगह ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कुंदन उर्फ भोजराज (23) पीड़िता के पहचान का था। जिसने पीड़िता को फोन कर बाहर बुलाया। फिर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पीड़िता को अगवा कर ले गया।
घर के बाहर से अगवा कर ले गए बदमाश
आपको बता दें कि पीड़िता की मां ने आरकेपुरम थाना में शिकायत दी थी। जिसमें तीनों बदमाशों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया था कि आरोपी युवक पीड़िता के पहचान का है। जो मजदूरी दिलाने का झांसा देकर पीड़िता को अपने साथ ले गया था। जानकारी के मुताबिक घटना 24 जून की रात की है। आरकेपुरम थाना क्षेत्र डी मार्ट के सामने टापरी बनाकर रहने वाले एक परिवार की 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी खाना खाकर घर के बाहर ही टहल रही थी। परिजन भी घर में मौजूद थे। तब ही कुंदन अपने दो बदमाश दोस्तो के साथ बाइक पर सवार होकर आया और पीड़िता को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले गया। तीनों बदमाश उसे नेशनल हाइवे की तरफ फोरलेन के किनारे सुनसान जगह ले गए। जहां शराब के नशे में दुष्कर्म किया।
बदहवास हालत में छोड़कर फरार
कुछ देर बाद जब परिजनों को किशोरी घर के आस पास टहलती नहीं मिली तो उसे ढूंढने लगे। परिजनों ने 24 जून की पूरी रात किशोरी को ढूंढा। बदमाश उसे बदहवास हालत में ही सड़क पर छोड़कर फरार हो गए थे। 25 जून की सुबह पार्क में घूमने आए लोगों ने जब पीड़िता को पार्क में बैठा पाया तो परिजनों को सूचना दी। परिजन बालिका को घर लेकर आए तो उसने उसके साथ हुई ज्यादती की पूरी घटना अपनी मां को बताई। जिसके बाद परिजनों ने आरकेपुरम थाने में शिकायत दी।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता से घटना की पूरी जानकारी ली और उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कनिज फातिमा ने बालिका गृह में पीड़िता को अस्थाई आश्रय दिलवाया।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी गैस प्लांट के पास आंवली निवासी कुंदन उर्फ भोजराज (23), चंद्रेसल निवासी भोलाराम (24) और नेवालाल (30) को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।