खून से सना रेलवे ट्रेक: ट्रेन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, सिर व हाथ-पैर धड़ से अलग
कोटा. जिले के ग्रामीण अंचल में गोपालपुरा व राउंठा रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार सुबह ट्रेन से कटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन की टक्कर से शरीर के परखच्चे उड़ गए। धड़ से सिर व हाथ-पैर अलग हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन, मृतक की पहचान नहीं हो सकी।
BIG News : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: 2021 में मिलेगी छुट्टियों की सौगात
मंडाना पुलिस हैडकांस्टेबल गोपाल ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे स्टेशन मास्टर ने फोन पर सूचना दी थी कि दिल्ली-बॉम्बे रेलवे लाइन पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त की। आसपास के ग्रामीणों से इसकी पहचान के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। ऐसे में शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।