फुटपाथ पर सो रहे 23 मजदूरों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, 15 लोगों की मौत, 8 की हालत नाजुक
– सीएम-पीएम ने जताया दुख, आर्थिक मदद की घोषणा
TISMedia@Surat. गुजरात के कोसांबा गांव में सोमवार अलसुबह दिल दहला देने वाला हादसा घटित हो गया। एक बेकाबू ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे दर्जनों लोगों को कुचल दिया। हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, 8 लोग जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। बता दें, शमीयर अस्पताल में भर्ती इन घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। पीएम ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
राजस्थान के हैं सभी मृतक
पुलिस ने बताया कि सूरत में हुए हादसे में सभी मृतक राजस्थान के थे। वे, प्रवासी मजदूर थे। घटना सूरत से करीब 60 किमी दूर कोसांबा गांव के पास तड़के हुई। बेकाबू ट्रक ने पास की कई दुकानों के शेड भी तोड़ डाले। फिलहाल पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जब चालक को पकड़ा तो वह नशे की हालत में था।
VIDEO : राजस्थान के 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू खत्म, अब देर रात तक खुलेंगे बाजार
लाशों के ढेर के पास बैठी मासूम ढूंढ रही थी मां-बाप
दर्दनाक हादसे में दो साल की बच्ची और एक साल के बच्चे की भी मौत हो गई। वहीं, छह माह की बच्ची की जान बच गई। वह मां-पिता के साथ सो रही थी। हादसे के बाद लाशों के ढेर के बीच बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बच्ची के मां-पिता की मौत हो चुकी है।
राजस्थान सीएम गहलोत ने जताया दुख
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सूरत में हुए हादसे में बांसवाड़ा के मजदूरों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिवार को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देगी। गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए संवदेना जताते हुए कहा कि मजदूरों की मौत से गहरा दुख पहुंचा हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।
Read More : एक मां ऐसी भी : चंद पैसों के लिए अपनी नाबालिग बेटी को 2 बार बेचा, फिर जबरन करवाई शादी
मृतकों के परिजनों को 2 लाख की मदद
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सूरत हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी ने सूरत हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर दुख जताया हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी।
Read More : संदीप हत्याकांड : बहन से करता था छेड़छाड़, भाइयों ने उतारा मौत के घाट