मौसम : हवा में उड़ी 15 किलो वजनी लोहे की चद्दर युवक पर गिरी, बारां में ओले गिरे

कोटा. शहर में बुधवार शाम अचानक मौसम बदल गया। आसमान में बादल छा गए और धूलभरी तेज हवाएं चलने लगी। कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। अंधड़ से राहगीरों को परेशानी हुई। वहीं, बिजली के तार भी टूटने से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। छतों पर रखे टीन टप्पर उड़ गए। अधिकतम तापमान 37.8 व न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

Read More : राजस्थान में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे

हवा में उड़ी लोहे की चद्दर, युवक जख्मी
बोरखेड़ा इलाके में 80 फीट रोड पर अंधड़ से एक गैरेज में पड़ी लोहे की भारी भरकम चद्दर उड़ गई, जो सड़क पर खड़े युवक पर जा गिरी। दबने से युवक जख्मी हो गया। जिसे राहगीरों ने बाहर निकाल पुलिस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शी राजसिंह व गिरधर दाधीच ने बताया कि एक गैरेज का पड़ी 10 से 15 किलो वजनी लोहे की चद्दर उड़कर सड़क पर खड़े युवक पर गिर गई। जिससे वह घायल हो गया। वहीं, दो बाइक भी दबने से क्षतिग्रस्त हो गई। मौसम विभाग के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। कई जिलों में तेज अंधड़ व हल्की बारिश दर्ज की गई है।

osterreichische-apotheke.com

Read More : महाराष्ट्र में कोहराम : 30 मिनट में 22 लोगों की तड़प-तड़प कर मौत, 35 का मौत से संघर्ष

बारां में बारिश के साथ गिरे ओले
बारां जिले में शाम पांच बजे करीब पौन घंटे तक बारिश हुई। कई जगह चने के आकार के ओले भी गिरे। ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। तेलफैक्ट्री क्षेत्र में बैर के आकार के ओले भी गिरे। बारिश का दौर लगभग साढ़े छह बजे तक चला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!