मौत का तांडव : आग का गोला बना ट्रैक्टर, जिंदा जला ड्राइवर

TISMedia@जोधपुर. राजस्थान में गुरुवार देर रात खौफनाक मंजर घटित हो गया। लोगों की आंखों के सामने एक व्यक्ति जिंदा जल गया। राहगीर बचाने भी दौड़े लेकिन आग की लपटों ने रास्ता रोक दिया। देखते ही देखते वह व्यक्ति काल की आगोश में समा गया। दरअसल, जोधपुर शहर से सटे भांडू-फींच रोड पर गुरुवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से गड्ढ़े में गिरे ट्रैक्टर में आग लग गई। कुछ ही पलों में ट्रैक्टर आग का गोला बन गया। जिसमें जिंदा जलने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
VIDEO : झालावाड़ में दिनदहाड़े 38 लोगों का अपहरण, 100 बदमाशों ने महिलाओं व बच्चों को बनाया बंधक
पुलिस ने बताया कि रात को फींच रोड पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान राजूराम विश्नोई (55) पानी का टैंकर लेकर आ रहा था। इस बीच अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर को जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे टै्रक्टर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। और राजूराम वाहन के नीचे दब गया। डीजल टैंक फटने से ट्रैक्टर में आग लग गई। ड्राइवर की चीखें सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण प्रयास सफल नहीं हो सके। ट्रैक्टर के नीचे दबा राजूराम जिंदा जल गया। बाद में दमकल ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चालक राजूराम की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
Read More : बर्ड फ्लू का कहर : कोटा में आज फिर 16 पक्षियों की मौत, रामगंजमंडी में 212 मुर्गियां मिली मृत