बिन मौसम बारिश से ठिठुरे लोग, कोहरे की चादर में सिमटा कोटा

TISMedia@kota. कोटा. नए साल में शीतलहर ने शहर को अपने आगोश में जकड़ लिया है। सर्द हवाओं ने धूजणी छूड़ा दी। दिनभर बादल छाए रहने से गलन का असर बरकरार रहा। शनिवार की सुबह कोहरे के बीच बारिश के साथ हुई। लोगों की आंखें खुली तो सामने तेज बारिश का नजारा था। बिन मौसम बारिश के साथ हवाएं और भी सर्द हो गई। पूरे दिन धूप नहीं निकली। हालांकि बीच-बीच में कुछ समय के लिए हल्की धूप निकली लेकिन वह सर्दी से राहत नहीं दिला सकी। दरअसल, पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से शनिवार को कोहरा छाया रहा। साथ ही कुछ समय के लिए तेज बारिश हुई। शीतलहर भी चलती रही। लोग गर्म कपड़ों में ही लदे नजर आए। सर्द हवाएं व गलन से दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित रही।

Read More : कोटा में फिर चाकूबाजी : साल के पहले दिन ही दोस्त के सीने में घोंपा खंजर

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह न्यूनतम पारा 10.3 डिग्री बना रहा और विजिबिलिटी 800 मीटर रही। मौसम विभाग ने हाड़ौती को यलो जोन में घोषित करते हुए एक जनवरी से तीन दिन तक कोटा संभाग में बारिश की चेतावनी जारी की थी। इसके तहत हल्की बारिश के साथ संभाग में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना जताई थी। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में उछाल आ गया। वहीं, तीन दिन मावठ गिरने के आसार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!