धरने पर बैठे Students का फूटा गुस्सा, बोले-कोरोना ने चौपट की पढ़ाई, कोर्स अधूरा फिर कैसे दें परीक्षा
TISMedia@Kota. राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के बाहर एक दिवसीय धरना दिया। इसके बाद छात्रसंघ अध्यक्ष विनय राज के नेतृत्व में छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय के वीसी के नाम ज्ञापन सौंपा।
Read More : कोटा में ट्रैक्टर ने पुलिया के कर डाले दो टुकड़े, कैसे, पढि़ए खबर…
छात्रों ने कहा कि कोरोना के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं हो पाई। ऑनलाइन क्लास से सभी छात्र-छात्राएं जुड़ नहीं पाए और प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रकिया जनवरी तक चल रही है। जहां प्रत्येक वर्ष जनवरी माह तक परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके होते थे, लेकिन इस वर्ष फरवरी माह शुरू हो चुका है, आज तक परीक्षा फॉर्म भरवाना चालू नहीं हुआ है। इससे विद्यार्थी असमंजस में है कि परीक्षा कब होगी, कैसे होगी, कब कोर्स पूरा होगा।
Read More : कोटा में चंबल नदी की पुलिया से गिरा सेना का ट्रक
विद्यालयों की परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी हो चुकी है, लेकिन विश्वविद्यालय की कोई गाइडलाइन नहीं आने से विद्यार्थी चिंतित है। ऐसे में छात्र-छात्राओं की समस्या को देखते हुए स्नातक और स्नातकोत्तर के कोर्स में 40 प्रतिशत तक की कटौती की जाए और परीक्षा संबंधी गाइडलाइन घोषित की जाए।