अवैध शराब के विरोध पर मिली मौत, पहले लाठियों से पीटा, फिर चाकूओं से गोदा
जोधपुर के बोयल गांव की घटना

TISMedia@Jodhpur. राजस्थान में जोधपुर जिले के बोयल गांव में देर रात बदमाशों ने एक युवक की लाठियों व चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। हत्या की वजह मृतक द्वारा गांव में अवैध शराब बिक्री का विरोध करना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Read More : JEE Main Exam 2021 : NTA ने जारी की फेस-1 की Answer key
जानकारी के अनुसार बोयल गांव निवासी श्रवण सोमवार रात अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर कापरड़ा गांव जा रहा था। गांव में शराब के ठेके के सामने रवि मेघवाल, मलाराम, प्रेम विश्नोई व महेन्द्र ने श्रवण को रोक लिया। बाइक से उतरते ही श्रवण पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। इस बीच रवि ने चाकू से श्रवण पर ताबड़तोड़ वार किए। लहूलुहान श्रवण वहीं पर गिर पड़ा। हमला कर चारों आरोपी फरार हो गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से श्रवण को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Read More : छोटे गहलोत ने छोड़ी सियासी दावेदारी, बोले- नहीं लडूंगा चुनाव
परिजनों का कहना है कि गांव में अवैध शराब का कारोबार होता था। जिसके खिलाफ श्रवण ने आवाज उठाई। लोगों का साथ मिलते ही अवैध शराब बिक्री पर रोक लग गई। इसी वजह से अवैध शराब का कारोबार करने वाले रवि व प्रेम विश्नोई उससे रंजिश पाले हुए थे। रविवार शाम को दोनों आरोपी घर आकर श्रवण को धमकी भी देकर गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।