खाटू श्यामजी के दर्शन कर घर लौट रहा परिवार को ट्रेलर ने कुचला, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, 5 की हालत नाजुक

– सभी मृतक मध्यप्रदेश के जीरापुर कस्बे निवासी थे
– बोलेरो के उड़े परखच्चे, घायलों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला
– ट्रेलर चालक फरार, तलाश में जुटी पुलिस

TISMedia@Tonk. टोंक जिले के पक्का बंधा इलाके में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, 5 लोग गंभीर घायल हो गए। वहीं, एक तीन साल की बालिका सुरक्षित बच गई। यह परिवार, खाटू श्यामजी के दर्शन कर मध्यप्रदेश अपने घर लौट रहे थे। पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि बोलेरो सवार सभी लोग मध्यप्रदेश में राजगढ़ जिले के जीरापुर कस्बे निवासी थे।

Read More : हिस्ट्रीशीटर का घर जमींदोज : कुख्यात अपराधी के खिलाफ राजस्थान की सबसे बड़ी कार्रवाई

यह परिवार खाटू श्यामजी के दर्शन कर वापस मध्यप्रदेश जा रहा था। तभी, पक्का बंधा इलाके में तेज गति से आए टेलर ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सभी लोग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार में फंस गए। सूचना पर टोंक सदर पुलिस व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को तुरंत सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने चार पुरुष, दो महिला, एक बालक व एक बलिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं 5 गम्भीर घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। हादसे में एक तीन साल की मासूम सुरक्षित है। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है।

Read More : कोटा में दिनदहाड़े लूट की कोशिश : बदमाश ने टोलकर्मियों पर तानी बंदूक, ड्राइवर ने कट मार बचाए लाखों रुपए

दर्शन करने आए चचेरे भाईयों को लेने आया था परिवार

जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वाले सभी 8 लोग एक ही परिवार के थे। इसमें दो चचेरे भाई 25 दिन पैदल चलकर मध्यप्रदेश से राजस्थान में खाटू श्याम के दर्शन करने पहुंचे थे। इनका परिवार दो गाडिय़ां लेकर इन्हें लेने खाटू श्याम आया था। एक चचेरा भाई पीछे की गाड़ी में होने कारण बच गया, लेकिन दूसरे चचेरे भाई की हादसे में मौत हो गई और उसका सगा भाई भी इस हादसे का शिकार हो गया।

Read More : खुलासा : लॉरेंस गैंग के निशाने पर थे कोटा के ‘बड़े नेता’ और ‘उद्योगपति’, भाजपा पार्षद को दी थी जान से मारने की धमकी

इनकी हुई मौत
हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हुई है। इसमें दो सगे भाई रामबाबू और श्याम सोनी शामिल हैं। रामबाबू का एकलौता बेटा नयन और श्याम सोनी का बेटा ललित (पदयात्री) ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, चचेरी बहनें ममता और बबली सहित ममता के बेटे अक्षत की मौत हो गई। अक्षिता नामक एक बच्ची ने भी दम तोड़ दिया, उसकी मां सरिता घायल है। वहीं, सरिता की 3 साल की दूसरी बेटी नन्नू सुरक्षित बच गई।

Read More : एमबीएस में महाघोटाला : गरीबों का इंजेक्शन बाजार में बेच डकारे 27 लाख, 6 साल बाद चढ़े एसीबी के हत्थे

बोलेरो में फंसे लोगों को के्रन की मदद से निकाला

हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए। कार पूरी तरह से पिचक गई थी। उसमें सवार लोग बुरी तरह से गाड़ी में ही फंस गए। कई लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, कई लोगों की अस्पताल पहुंचने पर सांसे थम गई। सूचना के बाद सदर थाना से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और के्रन तथा जेसीबी की मदद से घायलों को कार से निकाल अस्पताल पहुंचाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!